- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सांप्रदायिक पंचाट एवं पूना पैक्ट
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशनों में से किस एक की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने सर्वप्रथम की थी?
उत्तर : लाहौर अधिवेशन 1929,
UPPCS (Mains)
, 2013
पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव लाहौर कांग्रेस में पारित किया गया
उत्तर : वर्ष 1929 में,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा 1929 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पारित संकल्प में शामिल नहीं था?
उत्तर : अस्पृश्यता उन्मूलन,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
किस एक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें फ्पूर्ण स्वराजय् का प्रस्ताव पारित हुआ था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
IAS (Pre)
, 2014
पूर्ण स्वराज संकल्प को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में किसने प्रस्तुत किया था?
उत्तर : जे.एल. नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2009
31 दिसंबर 1929 को अर्द्धरात्रि में भारतीय राष्ट्रध्वज को किसने फहराया था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPRO/ARO (Pre)
, 2014