- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उत्तर का पर्वतीय प्रदेश
किस यंत्र का भूकम्प तरंगों के मापन में उपयोग किया जाता है
उत्तर : सिस्मोग्राफ,
UPPCS (Mains)
, 2017
भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है
उत्तर : रिक्टर पैमाने पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भूकम्प के समय किन तरंगों का उद्भव होता है?
उत्तर : पी.एस.एल,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
सीस्मोमीटर मापता है
उत्तर : भूकम्प,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
जापान के किस शहर ने विध्वंसकारी सुनाम एवं नाभिकीय विकिरण का सामना किया था?
उत्तर : फुकुशीमा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
रिग ऑफ फायर’ सम्बद्ध है
उत्तर : भूकम्प, ज्वालामुखी एवं प्रशांत महासागर से ,
UPPCS (Pre)
, 2008
सुनामी शब्द किस भाषा से सम्बन्धित है?
उत्तर : जापानी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
भारतीय उपमहाद्वीप का उत्तर पश्चिम प्रदेश भूकम्प ग्रहणशील है जिसका कारण है
उत्तर : प्लेट टेक्टॉनिक क्रिया,
UPPCS (Mains)
, 2005
रिक्टर पैमाने का उपयोग होता है, नापने के लिए
उत्तर : भूकम्प की तीव्रता ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
माउंट एटना ज्वालामुखी कहां स्थित है?
उत्तर : इटली