- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सिंचाई एवं नहरें
किस एक राज्य में संकर धान की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
बासमती चावल पकने के बाद लम्बे हो जाते हैं
उत्तर : लाइसिन एमाइलेज के कारण ,
UPPCS (Mains)
, 2015
धान की उत्पत्ति हुई
उत्तर : दक्षिण-पूर्व एशिया में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस राज्यों में धान की उत्पादकता सर्वाधिक है?
उत्तर : प. बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सी बासमती चावल की संकर प्रजाति है?
उत्तर : पूसा आर एच-10,
UPPCS (Mains)
, 2015
बासमती चावल की रोपाई हेतु उपयुक्त बीज दर है
उत्तर : 15-20 किग्रा./हेक्टेयर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
‘बरानी दीप’ किस फसल की किस्म है?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में किस फसल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में चावल का आधिक्य उत्पादन है
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रें में उगाई जाती हैं?
उत्तर : मूंग एवं उड़द,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में चावल की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रें में होती है, जहां वार्षिक वर्षा
उत्तर : 100 सेमी से अधिक है ,
UPPCS (Mains)
, 2007
जया, पद्मा एवं कृष्णा किस फसल की उन्नत किस्में हैं?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2006
पूसा, सुगंधा-5 एक सुगन्धित किस्म है
उत्तर : धान की ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का कौन-सा राज्य चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन-सी चावल की किस्म नहीं है?
उत्तर : ज्वाला ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
कौन-सी एक खरीफ की फसल है
उत्तर : सोयाबीन ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
देश का आधे से अधिक उत्पादित चावल जिन चार राज्यों से प्राप्त होता है, वे हैं
उत्तर : पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
भारत में चावल के चार प्रमुख उत्पादक हैं?
उत्तर : पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत के राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए
उत्तर : तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2003
खेती के अंतर्गत क्षेत्र के अनुसार भारत में सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है?
उत्तर : चावल,
40th BPSC (Pre)
, 2000
भारत के ‘चावल के कटोरे’ क्षेत्र का नाम बताइएं
उत्तर : कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र,
40th BPSC (Pre)
, 1995