- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भुगतान संतुलन
निम्नांकित में कौन भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण करता है?
उत्तर : योजना आयोग (अब नीति आयोग) ,
UPPCS (Pre)
, 2018
‘गरीबी का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है।
उत्तर : नर्क्से से,
UPPCS (Pre)
, 2017
संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘परम गरीबी’ की परिभाषा अंगीकृत की थी।
उत्तर : 1995 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 2017
उत्पादक कीमत सूचकांक मापता है।
उत्तर : उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं की कीमत के औसत परिवर्तन को,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
विकास के स्तर में असमान एवं देश का सबसे पिछड़ा राज्य है
उत्तर : बिहार ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत में गरीबी की तीव्रता मापने के लिए सबसे उपयुक्त सूचकांक है।
उत्तर : बहुत आयामी गरीबी सूचकांक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय योजना आयोग के अनुसार गरीबी रेखा के लिए उपभोग मानक राशि है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में प्रति व्यक्ति रू. 26 प्रतिदिन, नगरीय क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति रू. 32 प्रतिदिन ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान आधारित है
उत्तर : NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
भारत में राष्ट्रीय एवं राज्य- स्तर पर निर्धनता के अनुमानों के लिए केन्द्रीय अभिकरण (नोडल एजेंसी) है।
उत्तर : योजना आयोग (अब नीति आयोग) ,
UPPCS (Pre)
, 2014
योजना आयोग के अनुमानों के अनुसार वर्ष 2011-12 में निर्धनता रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब लोगों की सबसे अधिक संख्या किस राज्य में थी?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
UPPCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2013 की मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार भारत में बहुआयामी गरीब से ग्रसित लोगों का प्रतिशत था।
उत्तर : 53.7% ,
UPPCS (Pre)
, 2014
महिला सशक्तिकरण के माध्यम से निर्धनता उन्मूलन के लिए महिला स्वयं-सहायता समूहों को एक निम्न ब्याज दर पर ऋण देने का प्रस्ताव स्वीकार किया है। वह ब्याज दर है
उत्तर : 7.00%,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में निर्धनता के अनुमानों से संबंधित रही है।
उत्तर : सुरेश तेंदुलकर और लकड़ावाला समिति ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
तेंदुलकर समिति ने भारत में गरीबी रेखा के नीचे की जनसंख्या का अनुपात आंकलित किया है।
उत्तर : 37.2% ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन के अनुमान करने वाली जनसंख्या के अनुमान के नये मानक निर्धारित करने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की थी, इस समिति के अध्यक्ष थे।
उत्तर : सुरेश तेंदुलकर ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में गरीबी को परिभाषित किया गया है।
उत्तर : कैलोरी से उपभोग,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
निर्धनता के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : बढ़ती निवेश दर ,
UPPCS (Mains)
, 2013
जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सर्वाधिक उपयुक्त आंकलन है
उत्तर : शिशुमृत्युदर-साक्षरता ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2013
भारत में गरीबी का स्तर निर्धारित किया जाता है।
उत्तर : घरेलू उपभोक्ता के व्यय द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में सत्य है -मुख्य उद्देश्य था सब्सिडाइज्ड कीमतों पर आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करना।
उत्तर : यह कीमत सहायक कीमत की तरह प्रारंभ किया गया था। ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
UNDP के समर्थन से ‘ऑक्सफोर्ड निर्धनता एवं मानव विकास नेतृत्व’ द्वारा विकसित ‘बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक’ में सम्मिलित है।
उत्तर : पारिवारिक स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सम्पत्ति तथा सेवाओं से वंचन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किस देश ने सरकारी तौर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया
उत्तर : भारत ने,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस अर्थशास्त्री ने व्यापार चक्र का विशुद्ध मौद्रिक सिद्धांत प्रतिपादित किया?
उत्तर : (हॉट्रे) Hawtrey,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
योजना आयोग द्वारा अप्रैल, 2011 में प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष, 2009, 2010 में गरीबी का प्रतिशत घटकर हो गया है
उत्तर : 21- 92% (वर्ष 2011-12 तेंदुलकर समिति) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया
उत्तर : वर्ष 1952 में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में कुपोषण पाया जाता है
उत्तर : अमीर एवं गरीब दोनों में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
अमीरों और गरीबों में कुपोषण की मुख्य वजह है
उत्तर : जंक-फूड(अमीर), तथा रूखा-सूखा(गरीब) भोजन ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
बाल मृत्यु दर की उच्च दर और कुपोषण के कारण कौन सा राज्य भारत का इथियोपिया कहलाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2010
ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु कार्यक्रम।
उत्तर : आई.आर.डी.पी., ट्राइसेम, एन.आर.ई.पी. ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में ग्रामीण निर्धनता को कम करने में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कैसे मदद करते हैं?
उत्तर : DRDA., निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के प्रभाव कार्यान्वयन हेतु अंतराष्ट्रीय (इंटर सेक्टोरल) तथा अंतरविभागीय समन्वयन और सहयोग सुरक्षित करते हैं।, DRDA., निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के लिए मिले कोष पर निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते है कि उनका प्रभावी उपयोग हो,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत में निर्धनता के स्तर का आंकलन किया जाता है।
उत्तर : परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
सामाजिक संरक्षण का अपनाया गया तरीका नहीं है।
उत्तर : निपुणता विकास कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)
, 2009
दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?
उत्तर : अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन किन चार राज्यों में निवास करते हैं?
उत्तर : बिहार, उ.प्र., म.प्र., उड़ीसा ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
शहरी क्षेत्रें में ‘गरीबी रेखा’ के लिए औसतन कम कैलोरी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति का मानक, भारतीय योजना आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है।
उत्तर : 2100 कैलोरी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में ग्रामीण क्षेत्रें में गरीबी रेखा को निर्धारित करने के लिए प्रति व्यक्ति कैलोरी ग्राह्यता की मात्र की संस्तुति की गई है।
उत्तर : 2400 कैलोरी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
विभेदीकृत ब्याज योजना का उद्देश्य रियायती ट्टण प्रदान करना था।
उत्तर : समाज के कमजोर वर्ग के लिए ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लक्ष्य है।
उत्तर : गरीबों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना ,
MPPCS (Pre)
, 2008
गरीबी उन्मूलन का नारा दिया गया
उत्तर : छठी पंचवर्षीय योजना में,
UPPCS (Pre)
, 2007
निर्धन एवं ग्रामीण लोंगों के प्रति योगदान देने हेतु ‘हूवर मेडल’ के लिए मार्च, 2009 में चुना गया था
उत्तर : ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ,
UPPCS (Mains)
, 2007