- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्रमुख नहर एवं बांध
भारत के किन राज्यों में "थारू जनजाति" निवास कर रही है?
उत्तर : उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश,
UP ACF (Pre)
, 2017
हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला ‘भरमौर’ जनजाति का निवास स्थान है?
उत्तर : चंबा,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जनगणना 2011 में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या सर्वाधिक अंकित की गई?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘थारू’ लोगों का निवास कहां है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस राज्य में जनजातीय समुदाय की पहचान नहीं की गई है?
उत्तर : हरियाणा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
कौन-सी अनुसूचित जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है?
उत्तर : थारू ,
UPPCS (Mains)
, 2015
जनजातियों में कौन-सी केरल में पाई जाती है?
उत्तर : चेंचू,
UPPCS (Pre)
, 2013
टोडा एक जनजाति है, जो निवास करती है
उत्तर : नीलगिरि की पहाडि़यों पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सेंटिनेलीज जनजाति पाई जाती है
उत्तर : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
जारवा जनजाति के लोग, जो हाल में चर्चा में रहे, कहां के निवासी हैं?
उत्तर : अंडमान निकोबार,
UPPCS (Mains)
, 2013
केन्द्रशासित प्रदशों में से औंज जनजाति के लोग किसमें रहते हैं?
उत्तर : अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भील जाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत की सर्वाधिक आद्य जनजाति है
उत्तर : जारवा,
UPPCS (Mains)
, 2010
झूमिंग करते हैं
उत्तर : खासी,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है
उत्तर : गोंड,
MPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत की जनजातियों में से किसमें बहुपतित्व की प्रथा मानी जाती है?
उत्तर : नागा, टोडा,
UPPCS (Pre)
, 2009
सिक्किम में भाषाएं बोली जाती है
उत्तर : नेपाली, भूटिया, लेपचा,
UPPCS (Mains)
, 2006
जनजातियों में कौन बहुपति विवाह की प्रथा को मानता है?
उत्तर : टोडा,
UPPCS (Mains)
, 2005
एक जनजाति, जो सरहुल त्यौहार मनाती है, वह है
उत्तर : मुंडा,
UPPCS (Pre)
, 2005
उत्तराखंड की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है
उत्तर : जौनसारी,
UPPCS (Pre)
, 2005
संथाल जनजाति पाई जाती है
उत्तर : झारखण्ड में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
पंजाब का मुख्य त्यौहार है
उत्तर : बैसाखी ,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर-पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रें में कौन-सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है
उत्तर : मंगोलायड,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत की कौन-सी जनजाति प्रोटो-ऑस्टेªलॉयड प्रजाति से संबंधित है
उत्तर : संथाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
गद्दी लोग निवासी हैं
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
44th BPSC (Pre)
, 2002
लेपचा जनजाति पाई जाती है
उत्तर : सिक्किम में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
भील जनजाति पाई जाती है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कौन धौलाधर श्रेणी क्षेत्र की प्रमुख जनजाति है?
उत्तर : गद्दी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
बोडो निवासी है
उत्तर : गारो पहाड़ी के,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
मुंडा जनजाति मुख्यतः पाई जाती है
उत्तर : झारखण्ड में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 1999
ऋतु-प्रवास किया करते हैं
उत्तर : भूटिया,
UPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
संथाल निवासी हैं
उत्तर : पूर्वी भारत के,
RAS/RTS (Pre)
, 1995
भारत में जनजातियों के निर्धारण का क्या आधार है?
उत्तर : सांस्कृतिक विशेषीकरण और विभिन्न आवास,
UPPCS (Pre)
, 1992
गद्दीस जनजाति पाई जाती है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में