- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- रोग एवं उपचार
उत्तर-प्रदेश के किस जिले से 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला (नौरोजी देवी) को ग्राम प्रधान चुना गया है?
उत्तर : आजमगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2015 में प्रथम ट्रैवेल मार्ट का आयोजन किया गया
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2016
पत्रिका ‘कल्याण’ का प्रकाशन होता है
उत्तर : गोरखपुर से,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश सरकार ने वर्ष 2015-16 को किस रूप में मनाने का निर्णय लिया
उत्तर : किसान वर्ष,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का कार्य आरम्भ किया गया है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
उ.प्र. सरकार द्वारा फरवरी 2013 में अधिसूचित ‘पीडि़त मुआवजा योजना’ के अंतर्गत कौन-सा आच्छादित है?
उत्तर : हत्या पीडि़त, यौन दुष्कर्म पीडि़त तथा तेजाब के हमले से पीडि़त,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
उ.प्र. में एक रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है
उत्तर : रायबरेली में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उ.प्र. जनहित गांरटी अधिनियम, 2011 प्रावधान करता है लोगों की प्रतिदिन की आवश्यकताओं से सम्बंधित सेवाओं की उपलब्धि
उत्तर : एक सहज तरीके से, एक समयबद्ध तरीके से तथा तेरह (13) चिन्हित सेवाओं की
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
अविभाजित उत्तर-प्रदेश के किस जनपद को ‘आतंकवादियों का एक प्रजनन-स्थल’ के अभिधान से कलंकित किया जाने लगा है
उत्तर : आजमगढ़,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जापानी मस्तिष्क ज्वर की महामारी से उ.प्र. में सर्वाधिक प्रभावित जनपद था
उत्तर : गोरखपुर,
UPPCS (Pre)
, 2005