- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- यूरोपीय कंपनियों का आगमन
किन स्थानों पर डचों ने अपने व्यापारिक अड्डे स्थापित किए
उत्तर : नागपट्टनम चिनसुरा मछलीपट्टनम सूरत भरुच आगरा कोचीन अहमदाबाद एवं पटना,
UPPCS (Pre)
, 2017
पांडिचेरी किसका उपनिवेश रहा है?
उत्तर : फ्रांस,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
ब्रिटिश कंपनियों में से किसे भारत में व्यापार करने का पहला अधिकार पत्र प्राप्त हुआ था?
उत्तर : लेवेंट कंपनी,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किसने वास्को-डि-गामा का कालीकट में स्वागत किया था?
उत्तर : जमोरिन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किसके शासन काल में फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी संस्थापित हुई थी?
उत्तर : लुई चौदहवें के शासनकाल में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
पुर्तगालियों ने भारत में किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?
उत्तर : कोचीन में,
UPPCS (Mains)
, 2010
ब्रिटिश ईंस्ट इंडिया कंपनी को ‘बंबई’ किससे मिला था?
उत्तर : पुर्तगालियों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बंगाल में निम्न में से कौन-सा कारखाना डचों ने स्थापित किया था?
उत्तर : चिनसुरा,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?
उत्तर : सर जॉन चाइल्ड,
MPPCS (Pre)
, 2008
पांडिचेरी पर कब्जा करने वाली पहली यूरोपीय शक्ति कौन थी?
उत्तर : पुर्तगाली,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में 1613 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्टरी कहां स्थापित की थी?
उत्तर : सूरत,
IAS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरण किसके काल में हुआ?
उत्तर : लॉर्ड हार्डिंग (12 दिसम्बर 1911),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
बंगाल की फैक्ट्रियों में से कौन सी पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई?
उत्तर : हुगली,
UPPCS (Pre)
, 2004
कौन कलकत्ता का संस्थापक था?
उत्तर : जॉब चारनॉक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था?
उत्तर : अलबुकर्क,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
किसे भारत में फ्रांसीसी कंपनी का संस्थापक माना जाता है?
उत्तर : कॉल्बर्ट,
UPPCS (Mains)
, 2003
पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ?
उत्तर : अल्मीडा,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को स्वाल्ली के स्थान पर हराया था?
उत्तर : थॉमस बेस्ट,
44th BPSC (Pre)
, 2000
प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था?
उत्तर : अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
फ्रांसीसी दक्कन में किस शक्ति के कारण अपना शासन स्थापित करने में असफल रहे? -
उत्तर : अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी,
UPPCS (Pre)
, 1998
किस क्रम में यूरोपीय शक्तियों ने भारतीय व्यापार में समय-समय पर प्रवेश किया?
उत्तर : पुर्तगाली डच अंग्रेज फ्रांसीसी,
UPPCS (Pre)
, 1998
मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार संबंध स्थापित करने वाले थे
उत्तर : पुर्तगाली,
UPPCS (Mains)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
कर्नाटक युद्ध किन-किन के मध्य लड़ा गया?
उत्तर : अंग्रेज व फ्रांसीसी,
UPPCS (Pre)
, 1995
वह कौन-सा क्षेत्र है जहां से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था?
उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का क्या राज था?
उत्तर : भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी; कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथिय,
UPPCS (Pre)
, 1994
वास्कोडिगामा कालीकट तट पर किस वर्ष में आया?
उत्तर : 1498,
UPPCS (Pre)
, 1992
MPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
गोवा पर किस यूरोपीय शक्ति का शासन रहा?
उत्तर : पुर्तगाली
ट्रानकेबार पर किस यूरोपीय शक्ति का व्यापारिक केंद्र था?
उत्तर : डेनिश