- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- चुनाव आयोग
केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को गैर योजना अनुदान किसकी अनुशंसा पर दिया जाता है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 2017
राज्य वित्त आयोग है
उत्तर : संवैधानिक संस्था ,
UPPCS (Pre)
, 2016
14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : वाई-वी- रेड्डी,
UPPCS (Pre)
, 2016
अनुच्छेद 280(3) (ग) के अंतर्गत वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर राज्य में नगरपालिकाओं के संसाधनों की आपूर्ति हेतु राज्य की संचित निधि के संवर्धन हेतु उपाय सुझाएगा, किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य वित्त आयोग का प्रावधान किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 243(झ) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राज्य वित्त आयोग का दर्जा क्या है?
उत्तर : यह एक संवैधानिक संस्था है ,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2013
किस आयोग ने यह सिफारिश की थी कि अनुच्छेद 356 का कम से कम प्रयोग होना चाहिए, विगत् वर्षों में केंद्र सरकारों द्वारा 356 का दुयपयोग किया जाता रहा है?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
किस मामले में राज्य लोक सेवा आयोग से परामर्श नहीं लिया जाता है?
उत्तर : सिविल सेवकों के स्थानांतरण पर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : विजय केलकर,
UPPCS (Pre)
, 2012
संघ एवं राज्यों के बीच करों के विभाजन संबंधी प्रावधानों को किन परिस्थिति में निलंबित किया जा सकता है?
उत्तर : राष्ट्रीय आपात के समय ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
संघ लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसे सौंपता है?
उत्तर : राष्ट्रपति को,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
कौन एक कार्य भारत के निर्वाचन आयोग से संबंधित नहीं है?
उत्तर : विधानमंडलों के चुनाव के लिए उचित प्रावधान करना,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस एक की सिफारिशों के आधार पर संघ एवं राज्यों के बीच वित्तीय वितरण होता है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि के लिए किया जाता है?
उत्तर : 5 वर्ष की अवधि के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
वित्त आयोग में एक चेयरमैन के अतिरिक्त कितने सदस्य होते है?
उत्तर : चार अन्य सदस्यए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
केंद्र राज्य संबंधों पर पुर्नविचार की मांगें बढ़ती जा रही है इस मांग का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : राज्यों के पास पर्याप्त साधनों का अभाव,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में, शेयर बाजार तथा फ्रयूचर्स बाजार में हुई लेन देन पर कर किसके द्वारा लगाया जाता है?
उत्तर : संघ द्वारा लगाए जाते हैं_ राज्यों द्वारा एकत्रित किए जाते हैं,
UPPCS (Mains)
, 2006
12वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : सी- रंगराजन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
कौन-सा एक भारत में वित्त आयोग का कार्य नहीं है?
उत्तर : व्यापार कर का विभाजन,
UPPCS (Mains)
, 2004
वित्त आयोग का मुख्य कार्य क्या है?
उत्तर : केंद्रीय करों में राज्यों के भाग तथा केंद्र द्वारा राज्यों के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता के सिद्धांत निर्धारित करना ,
IAS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
सामान्य रूप में भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति किस लिए की जाती है?
उत्तर : केंद्रीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य कौन एजेंसी है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 1995