- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जनसंख्या एवं नगरीकरण
हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है
उत्तर : 5 माइक्रोन से कम
UPPCS (Pre)
, 2017
यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो कौन सी भौतिक राशि नहीं बदलेगी?
उत्तर : आयतन
UPPCS (Pre)
, 2017
जल का अधिकतम घनत्व होता है
उत्तर : 277 केल्विन पर
UPPCS (Mains)
, 2015
साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब
उत्तर : वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
UPPCS (Mains)
, 2014
एक भार हीन गुब्बारे में 200 ग्राम जल भरा गया है। इसका जल में भार होगा
उत्तर : शून्य
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
नैनो द्रव्यों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण है
उत्तर : घर्षण
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पेट्रोलियम परिष्करण का अर्द्ध ठोस रूप है
उत्तर : एस्फाल्ट
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है
उत्तर : अपकेंद्रीय बल
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया तत्व है
उत्तर : टैक्नीशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है
उत्तर : पृष्ठ तनाव के कारण
UPPCS (Mains)
, 2012
स्थिति विज्ञान संबंधित है
उत्तर : विज्ञान की स्थिति से
MPPCS (Pre)
, 2012
तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि
उत्तर : तेल का तल तनाव पानी से कम है।
UPPCS (GIC)
, 2010
मिटटी का तेल पानी के ऊपर इसलिए तैरता है, क्योंकि
उत्तर : उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है।
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मोबाइल तथा ऑटोमोबाइल ने भारतीयों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रें के लोगों के सामाजिक जीवन में एक क्रांति ला दी है जिसका संबंध है
उत्तर : (1) लोगों के आवागमन के संबंध में, (2) लोगों के जुड़ाव के संबंध में
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जब कुएं से बाल्टी को ऊपर खींचते है तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी
उत्तर : पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है
UPPCS (Pre)
, 2009
समुद्र में तैरते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है
उत्तर : 1/9
UPPCS (Pre)
, 2009
पानी के एक ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा वह
उत्तर : उतना ही होगा
MPPCS (Pre)
, 2008
यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा
उत्तर : तो छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊंचाई तक चढ़ता है, तो इसका कारण है।
उत्तर : तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है
RAS/RTS (Pre)
, 2007
शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जीव जीवित रहते है, क्योंकि
उत्तर : पानी का ऊपरी घनत्व 4° से. पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है।
UPPCS (Pre)
, 2005
एक सुई पानी में डूब जाती है जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता है क्योंकि
उत्तर : सुई का आपेक्षिक घनत्व उसके द्वारा हटाए हुए पानी के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है।
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जब कोई जहाज नदी से सागर में घुसता है
उत्तर : तो वह कुछ ऊपर उठता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है
उत्तर : पृष्ठ तनाव
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धांत है।
उत्तर : पॉस्कल का नियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
समुद में नदी की अपेक्षा तैरना आसान होता है क्योंकि
उत्तर : समुद्र का जल नमकीन होता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
जब कोई जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तो
उत्तर : समुद्र एवं नदी के जल घनत्व में अंतर की वजह से
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2003
पानी के 4°C पर शरीर तैरता है यदि तापमान 100 डिग्री. से. हो जाए तो
उत्तर : शरीर डूब जाएगा
MPPCS (Pre)
, 1999
बत्ती वाले स्टोव में कैरोसिन के बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण है।
उत्तर : पृष्ठ तनाव
RAS/RTS (Pre)
, 1997
बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से मौसम की दशा इंगित होती है
उत्तर : तूफानी मौसम
UPPCS (Pre)
, 1996
लोहे की कील पारे पर क्यो तैरती है, जबकि वह पानी में डूब जाती है
उत्तर : लोहे का घनत्व पानी से अधिक तथा पारे से कम है।
UPPCS (Pre)
, 1994
हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन की स्याही निकलने लगती है।
उत्तर : वायुदाब में कमी के कारण
UPPCS (Pre)
, 1992
वस्तु की मात्र बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
उत्तर : घनत्व
UPPCS (Pre)
, 1992
पानी का आपेक्षिक घनत्व सर्वाधिक होता है
उत्तर : 4° सेल्सियस पर
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2008