- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- काली मिट्टी
स्वेज नहर के बन जाने के पश्चात् भारत और यूरोप के मध्य की सामुद्रिक दूरी में कितनी कमी आयी है?
उत्तर : 7,000 कि.मी,
UPPCS (Pre)
, 2018
रेड बेसिन है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस देश के नाम का मतलब होता है ‘40 कबीलो का देश’?
उत्तर : किर्गिजस्तान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
टुला स्थित है
उत्तर : रूस में,
UPPCS (Pre)
, 2015
नाभिकीय शक्ति क्षमता की दृष्टि से देशों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जापान, रूस, चीन ,
UPPCS (Mains)
, 2014
नाभिकीय शक्ति संयत्रें की संख्या के आधार पर देशों का अवरोही क्रम है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जापान, रूस,
UPPCS (Pre)
, 2013
चेर्नोबिल परमाणु आपदा घटित हुई थी
उत्तर : यूक्रेन में ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
लीप फारवर्ड पॉलिसी के कारण भुखमरी से लाखों लोगों की मृत्यु हुई थी
उत्तर : चीन में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
यूरोपीय संघ का मुख्यालय अवस्थित है
उत्तर : ब्रुसेल्स में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
आसियान में वार्ता भागीदार का दर्जा प्राप्त है
उत्तर : भारत को,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
ग्रैंड बैंक स्थित है
उत्तर : उत्तरी अमेरिका में पूर्वी तट पर ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
विश्व में मदिरा का वृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : फ्रांस,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कैलाश मानवरोवर तीर्थयात्र के लिए वीजा लेना पड़ता है क्योंकि यह स्थित है
उत्तर : चीनी तिब्बत में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आस्ट्रेलियावासी क्रिसमस मनाते हैं
उत्तर : ग्रीष्म ऋतु में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
सबसे अधिक डाकघर किस देश में है?
उत्तर : भारत में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित दूरबीनी वेद्यशाला है
उत्तर : भारत (लद्दाख) में,
UPPCS (Pre)
, 2006
पेड़ की आयु का पता लगाया जाता है
उत्तर : उसके धड़ पर बलयों की संख्या की गणना कर ,
UPPCS (Pre)
, 2006
उड़ाका पक्षियों में सबसे ऊंचे कद वाला है
उत्तर : सारस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
खाद्य एवं कृषि संगठन मुख्यालय स्थित है
उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)
, 2002
बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है
उत्तर : पश्चिमी उत्तरी अटलांटिक महासागर में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व में पहला परमाणु बिजलीघर स्थापित किया गया था
उत्तर : यू.एस.ए. में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
स्वर्णिम त्रिकोण है
उत्तर : दक्षिण पूर्व एशिया का अफीम उत्पादक क्षेत्र
बरमुडा त्रिकोण है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक महासागर
सुदुर पूर्व का चावल का कटोरा है
उत्तर : म्यांमार
एड्रियाटिक सागर की रानी स्थित है
उत्तर : वेनिस में
लोरेन कोयला क्षेत्र स्थित है
उत्तर : फ्रांस में
बेस्ट मिडलैंड्स स्थित है
उत्तर : बर्मिघम में
यूरोपीय आर्थिक समुदाय मुख्यालय स्थित है
उत्तर : ब्रुसेल्स