- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मराठा राज्य और संघ
किस सिक्ख गुरु ने गुरुमुखी प्रारंभ की
उत्तर : गुरु अंगद ,
UPPCS (Mains)
, 2017
गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?
उत्तर : गुरु अंगद,
MPPCS (Pre)
, 2015
पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?
उत्तर : गोविंद सिंह,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस सिक्ख गुरु ने खालसा पंथ की स्थापना की थी?
उत्तर : गुरु गोविंद सिंह,
MPPCS (Pre)
, 2014
बंदा बहादुर का मूल नाम था
उत्तर : लच्छन देव ,
UPPCS (Mains)
, 2014
सिक्ख साम्राज्य का अंतिम शासक था
उत्तर : दिलीप सिंह ,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस सिक्ख गुरु को अकबर ने 500 बीघा जमीन दी थी?
उत्तर : रामदास,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
किस स्थान पर एक प्रसिद्ध सिक्ख गुरुद्वारा अवस्थित है?
उत्तर : हेमकुंड,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है?
उत्तर : गुरु तेग बहादुर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
आदि ग्रंथ अथवा गुरु ग्रंथ साहेब का संकलन किसने किया था?
उत्तर : गुरु अर्जुन देव ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
किन सिक्ख गुरुओं को तत्कालीन शासकों द्वारा मृत्युदंड दिया गया था?
उत्तर : गुरु अर्जुन देव, गुरु तेग बहादुर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
किसकी समाधि के कारण नांदेड़ गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है?
उत्तर : गुरु गोविंद सिंह की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
किस सिक्ख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता की धन एवं आर्शीवाद से की थी
उत्तर : गुरु अर्जन देव ने ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
खालसा पंथ’ कितने वर्ष पहले प्रारंभ हुआ
उत्तर : 300,
MPPCS (Pre)
, 2000
पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था
उत्तर : गुरु रामदास ने,
UPPCS (Pre)
, 1996
सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे?
उत्तर : गुरु गोविंद सिंह ,
MPPCS (Pre)
, 1994
गुरु गोविंद सिंह की महानता निहित है इसमें कि
उत्तर : उन्होंने सिक्खों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993