- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जहाँगीर
उदत्त मार्तंड जो हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र है इसका प्रकाशन कब प्रारम्भ हुआ?
उत्तर : 30 मई 1826 (कलकत्ता) संपादक- जुगल किशोर शुक्ला,
UPPCS (Mains)
, 2016
वंदे मातरम् का संम्पादन किसने किया?
उत्तर : अरविद घोष (1905) 6 अगस्त 1906 को पहली बार प्रकाशित,
UPPCS (Mains)
, 2015
ब्रह्मबांधव उपाध्याय ने किस पत्रिका का संपादन कार्य किया?
उत्तर : संध्या,
UPPCS (Mains)
, 2015
अंग्रेजी साप्ताहिकी समाचार पत्र ‘दी कॉमरेड’ का प्रकाशन किसने किया?
उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली (1911-1914),
UPPCS (Mains)
, 2015
इंडियन ओपीनियन’ पत्रिका के प्रथम संपादक कौन थे
उत्तर : मनसुलाल नजर,
UPPCS (Pre)
, 2014
जस्टिस के संपादक कौन थे?
उत्तर : टी.एम.नायर,
UPPCS (Mains)
, 2014
इंडियन ओपिनियन पत्र की शुरूआत किसने की?
उत्तर : महात्मा गांधी (1903-1915),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2014
गदर पार्टी द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक पत्र का क्या नाम था?
उत्तर : हिन्दुस्तान गदर,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसने ‘कौमी आवाज’ पत्र का आरंभ किया था?
उत्तर : शौकत अली,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
दी सोशलिस्ट पत्रिका का संपादन किसने किया?
उत्तर : श्रीपद अमृत डांगे (एस.ए. डांगे) वर्ष 1922 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
इनकलाब पत्रिका के संपादक कौन थे?
उत्तर : गुलाम हुसैन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
वर्ष 1923 में सिगरावेलू चेट्टियार द्वारा किस पाक्षिक पत्रिका का संपादन किया गया?
उत्तर : लेबर किसान गजट,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अंग्रेजी पत्र ‘इनडिपेंडेंट’ से कौन जुड़े थे
उत्तर : मोतीलाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2012
क्रांतिकारी काल की लोकप्रिय पत्रिकाओं में से कौन अनेक कारणों से कांग्रेस की आलोचना करती थी?
उत्तर : बंगवासी काल केसरी,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत मित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : हिंदी,
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रजामित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : गुजराती,
UPPCS (Mains)
, 2010
नायक समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : बंगाली,
UPPCS (Mains)
, 2010
दैनिक आज के संपादक कौन है?
उत्तर : शिव प्रसाद,
UPPCS (Mains)
, 2010
द लीडर के संपादक कौन है?
उत्तर : मदन मोहन मालवीय,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
द नेशनल हेराल्ड के संपादक कौन है?
उत्तर : जवाहरलाल नहेरू,
UPPCS (Mains)
, 2010
किन समाचार पत्र ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल में क्रांतिकारी आतंकवाद की वकालत की थी?
उत्तर : संध्या युगांतर काल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
वर्ष 1920 में लाहौर से लाजपत राय द्वारा उर्दू का कौन सा समाचार पत्र प्रारंभ किया गया था?
उत्तर : वंदे मातरम् ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
किसने वर्नाकुलर प्रेस एक्ट का प्रवर्तन किया?
उत्तर : लॉर्ड लिटन,
UPPCS (Mains)
, 2007
वर्ष 1861 में ‘इंडियन मिरर’ आबार का प्रकाशन कहाँ से होता था?
उत्तर : कलकत्ता,
UPPCS (Mains)
, 2007
गदर पत्र का प्रथम अंक किस भाषा में प्रकाशित हुआ?
उत्तर : उर्दू (1 नवम्बर 1913),
UPPCS (Mains)
, 2007
गांधीजी द्वारा शुरू किया गया एक साप्ताहिक पत्र ‘हरिजन’ का प्रथम अंक 11 फरवरी 1933 को किस शहरों में और कहां से प्रकाशित किया गया?
उत्तर : पूना (आज पुणे) से,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन-सी एक पत्रिका अबुल कलाम आजाद द्वारा प्रकाशित है?
उत्तर : अल-हिलाल,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2008
भारतीयों द्वारा अंग्रेजी में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र का क्या नाम था?
उत्तर : हिंदू पैट्रियॉट,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना किसने की?
उत्तर : शिशिर कुमार घोष,
47th BPSC (Pre)
, 2005
कौन-सा मुख्यतः उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था?
उत्तर : लीडर,
47th BPSC (Pre)
, 2005
कितनी भाषाओं में ‘द इंडियन ओपीनियन’ पत्र छापा जाता था?
उत्तर : गुजराती हिंदी तमिल अंग्रेजी ,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘स्वदेशवाहिनी’ के संपादक कौन थे
उत्तर : के. रामकृष्ण पिल्ले,
UPPCS (Pre)
, 2005
विपिन चंद पाल द्वारा संपादित पत्रिका का नाम क्या है?
उत्तर : न्यू इंडिया,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में प्रकाशित पहला समाचार-पत्र कौन-सा था?
उत्तर : द बंगाल गजट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
यंग इंडिया साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता था?
उत्तर : मोहनदास करमचंद गांधी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
सर्चलाइट की शुरूआत किसने की?
उत्तर : सच्चिदानंद सिन्हा,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2014
एनी बेसेंट द्वारा निकाले जाने वाले दो अखबार कौन-से थे?
उत्तर : कॉमनवील न्यू इंडिया,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी?
उत्तर : वेलेजली,
UPPCS (Pre)
, 2001
किस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था?
उत्तर : इंडियन नेशन,
45th BPSC (Pre)
, 2001