- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- परमाणु संरचना
कोल्ड डेजर्ट जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
गारी पहाडि़यों पर फैला जैव भंडार है
उत्तर : नोकरेक,
UPPCS (R.I.)
, 2014
यूनेस्को द्वारा मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम (MAB) की शुरूआत हुई थी
उत्तर : 1971 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
यूनेस्को द्वारा प्रमाणित भारत की वृहत्तम जैवमंडलीय विधि है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
अगस्तयमलाई जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2013
कंचनजंगा जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कंचनजंगा जैवमंडल स्थल की स्थापना वर्ष है
उत्तर : 2000,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत का सोलहवां जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र
उत्तर : शीत मरूस्थल है,
UPPCS (Mains)
, 2010
सिमिलीपाल जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : ओडिशा
दिहांग-दिबांग जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश
नोकरेक जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : मेघालय
नोकरेक जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : ओडिशा
मानस जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : असम
दिहांग-दिबांग जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश
नोकरेक जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : मेघालय
नीलगिरि जैवमंडल स्थल की स्थापना वर्ष है
उत्तर : 1986
नंदा देवी जैवमंडल स्थल की स्थापना वर्ष है
उत्तर : 1988
सुदंरवन जैवमंडल स्थल की स्थापना वर्ष है
उत्तर : 1989