- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- बांध नदियां एवं सिंचाई के साधन
किसका वेग अधिकतम होता है?
उत्तर : प्रकाश
UPPCS (Pre)
, 2018
किस रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
उत्तर : लाल रंग
UPPCS (Pre)
, 2017
हमें (हरी) घास का रंग हरा दिखाई देता है, क्योंकि
उत्तर : यह हरे रंग के प्रकाश को हमारी आँखों पर परावर्तित करती है,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस परिघटना का उपयोग ऑप्टिकल फाइबर में किया जाता है?
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UPPCS (Mains)
, 2015
एक काटा हुआ हीरा जगमगाता है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
UPPCS (Mains)
, 2015
अभिनेत्र लेंस द्वारा किसी वस्तु का किस प्रकार का प्रतिविम्ब रेटिना पर बनाया जाता है?
उत्तर : उल्टा तथा वास्तविक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
प्रकाश एक बिन्दु स्रोत के दो समानांतर समतल दर्पणों के मध्य रखने पर कितने प्रतिबिंब बनेंगें
उत्तर : अनंत
UPPCS (Pre)
, 2015
इंद्रधनुष के दोनों सीमांत वर्णपट्ट होते है
उत्तर : बैगनी और लाल
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
एक समतल दर्पण की वक्रता-त्रिज्या होती है
उत्तर : अनन्त
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
प्राथमिक रंग नहीं है।
उत्तर : काला
MPPCS (Pre)
, 2015
मानव आंख दृश्य प्रकाश के जिस तरंगदैर्ध्य के लिए सर्वाधिक सुग्राही होती है, वह है
उत्तर : 5500 A°
UPPCS (R.I.)
, 2014
प्रकाश सीधी रेखा में चलता प्रतीत होता है, क्योंकि
उत्तर : प्रकाश का तरंगदैर्ध्य बहुत छोटा है
UPPCS (R.I.)
, 2014
एक एण्डोस्कोप है
उत्तर : चिकित्सकीय उपकरण
UPPCS (R.I.)
, 2014
जब अधिक ऊँचाई पर वायुयान से आकाश को देखा जाता है, तो वह दिखता है
उत्तर : काला
UPPCS (R.I.)
, 2014
1. 50 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना खड़ा सम्पूर्ण प्रतिविम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी।
उत्तर : 0.75 मी.
UPPCS (R.I.)
, 2014
आँख में संकेन्द्रण होता है।
उत्तर : लेंस की उत्तलता में परिवर्तन द्वारा
UPPCS (R.I.)
, 2014
आँख के लेंस का फोकस दूरी किसके कार्य से परिवर्तित होती है।
उत्तर : आयरिस
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मनुष्य की आँख में कहां बनता है?
उत्तर : रेटिना पर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
मृग मरीचिका का कारण है
उत्तर : प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य को सीधे देखने से आँख में अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचती है। रेटिना का जलना सूर्य की किरणों के किन घटकों के कारण होता है?
उत्तर : अल्ट्रावॉयलेट प्रकाश
UPPCS (Mains)
, 2013
किस रंग का सबसे लम्बा तरंगदैर्ध्य है
उत्तर : लाल
MPPCS (Pre)
, 2013
सूर्य के प्रकाश के अदृश्य भाग से प्रकाश संश्लेषण किया जाता है, कुछ
उत्तर : बैक्टीरिया द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2013
ट्रैफिक सिग्नल में लाल प्रकाश प्रयुक्त होता है क्योंकि
उत्तर : इसकी तरंग दैर्ध्य (लम्बाई) सर्वाधिक होती है
UPPCS (Mains)
, 2013
आकाश नीला दिखाई पड़ता है। क्योंकि
उत्तर : नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है
उत्तर : प्रकाश का प्रकीर्णन
UPPCS (Mains)
, 2013
खगोलीय दूरदर्शी से बना प्रतिविम्ब होता है
उत्तर : काल्पनिक और बड़ा
UPPCS (Mains)
, 2013
जब दो समानन्तर दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है, तो बनने वाले प्रतिविम्बों की संख्या होती है
उत्तर : अनन्त
UPPCS (Mains)
, 2013
जल में वायु का बुलबुला, जिसकी भांति व्यवहार करेगा, वह है।
उत्तर : अवतल लेंस या अभिसारी लेंस
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2013
स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है (से.मी.)
उत्तर : 25 सेमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वांटम सर्वाधिक होगी
उत्तर : 320-400 nm
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
तंतु प्रकाशिकी (OFC) संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है।
उत्तर : प्रकाश तरंग
RAS/RTS (Pre)
, 2012
प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके
उत्तर : तरंगदैर्ध्य से
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2014
इंद्रधनुष के मध्य में दिखाई देने वाला रंग है
उत्तर : हरा
UPPCS (Mains)
, 2012
सौर विकिरण किस परास में दिखता है
उत्तर : 400-700 nm
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि
उत्तर : इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2011
किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होनी चाहिए
उत्तर : व्यक्ति की ऊँचाई का आधा
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2014
निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए लेंस उपयोग में लाया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस
UPPCS (Mains)
, 2011
आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है
उत्तर : फिल्म
UPPCS (Pre)
, 2011
दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते क्योंकि
उत्तर : पृथ्वी की सतह वक्राकार है
UPPCS (GIC)
, 2010