- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- कृषि : विविध
रबर का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : केरल,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत के किस राज्य में नारियल का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कौन-सा राज्य इलाचयी के उत्पादन के लिए पहचान नहीं रखता है?
उत्तर : ओडिशा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कौन-सा प्रमुख काजू उत्पादक राज्य है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के किन राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत बृहत्तम क्षेत्र (2010) है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2012
केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्धन के लिए जाना जाता है?
उत्तर : गरम मसाले,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
‘मसालों का बागान’ कहा जाने वाला राज्य है
उत्तर : केरल,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2007
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत में तम्बाकू का एक-तिहाई से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश से,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में नारियल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन-सा मसाला भारत के ‘काला सोना’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : काली मिर्च ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
भारत में बागवानी कृषि के अंतर्गत उगाई जाने वाली मुख्य शस्य है
उत्तर : चाय, रबर, नारियल, कहवा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
लौंग प्राप्त होता है
उत्तर : पुष्पकली से ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत के किस राज्य में कहवा, रबर तथा तम्बाकू सभी की कृषि की जाती है?
उत्तर : कर्नाटक,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
जूट का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : पश्चिम बंगाल
चाय का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : असम
गन्ना का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : उत्तर प्रदेश
जूट का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में
चाय का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : असम में
रबर का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : केरल में