- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- दिल्ली सल्तनत: विविध
किसने स्वयं को ‘हिन्दुस्तान का तोता’ कहा?
उत्तर : अमीर खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2013
अमीर खुसरो किसके शासनकाल से संबंधित थे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसको ‘हिंदी खड़ी बोली का जनक’ माना जाता है?
उत्तर : अमीर खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2012
अमीर खुसरो एक थे।
उत्तर : कवि,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
‘किताब-उल-हिंद’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था?
उत्तर : अलबरूनी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
तारीख-ए-हिन्द किसकी रचना है?
उत्तर : अलबरूनी,
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीख-ए-दिल्ली किसकी रचना है?
उत्तर : खुसरों,
UPPCS (Mains)
, 2009
रेहला किसकी रचना है?
उत्तर : इब्नबतूता,
UPPCS (Mains)
, 2009
संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया?
उत्तर : अमीर खुसरो ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2009
दिल्ली का वह सुल्तान जिसने अपने संस्मरण लिखा, था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
कौन-सा राजपूत राजा संगीत पर एक पुस्तक के लेखक के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : राणा कुंभा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो किस बादशाह के दरबार से संबद्ध था?
उत्तर : गयासुद्दीन बलबन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2004
अमीर खुसरों का जन्म हुआ था?
उत्तर : एटा में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2005
अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
उत्तर : खड़ी बोली ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2008
प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
नयी फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिंदी अथवा हिंदुस्तानी शैली के जन्मदाता थे?
उत्तर : अमीर खुसरो ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘तबकात-ए-नासिरी’ का लेखक कौन था?
उत्तर : मिनहाज-उस-सिराज,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
तारीख-ए-फिरोजशाही के लेखक हैं?
उत्तर : जियाउद्दीन बरनी,
UPPCS (Pre)
, 1997
ताजुल मासिर के लेखक है?
उत्तर : हसन निजामी ,
UPPCS (Pre)
, 1997
तबकात-ए-नासिरी के लेखक है?
उत्तर : मिनहाजुद्दीन-सिराज ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीख-ए-मुबारकशाही के लेखक हैं?
उत्तर : याहिया-बिन-अहमद,
UPPCS (Pre)
, 1997
अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
UPPCS (Pre)
, 1995
किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?
उत्तर : फारसी,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
हिंदी और फारसी दोनों भाषाओं का विद्वान था?
उत्तर : अमीर खुसरो, ,
UPPCS (Pre)
, 1990