- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्रदूषण जनित बीमारी
पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘ग्रीन आर्मी’ को किसने प्रारम्भ किया।
उत्तर : आस्ट्रेलिया ने,
MPPCS (Pre)
, 2014
‘विश्व पर्यावरण दिवस’ जिस तारीख को मनाया जाता है; वह है।
उत्तर : 5 जून ,
JPSC (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो
उत्तर : पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘हरित विकास’ (ग्रीन डेवलपमेंट) के लेखक हैं।
उत्तर : डब्ल्यू. एम. एडम्स,
UPPCS (Pre)
, 2011
पलाचीमाड़ा जो पर्यावरण की अपार क्षति के कारण चर्चा में था, अवस्थित है।
उत्तर : केरल में ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
पर्यावरण-अनुकूल उपभोक्ता-उत्पादों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने आरम्भ किया है
उत्तर : इकोमार्क,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत के किस राज्य ने ‘हरित गृह कृषि’ (GHF) प्रारम्भ की है।
उत्तर : पंजाब ने,
UPPCS (Pre)
, 2003
प्राकृतिक कृषि का अन्वेषक है।
उत्तर : मसानोबू फुकुओका ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002