- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- राज्यपाल
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों के विषय में सही नहीं
उत्तर : वह अर्न्तशासकीय विवादों में मूल एवं अनन्य क्षेत्रधिकार रखता है,,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में सर्वोच्च न्यायालय का परामर्शदायी अधिकार से क्या निर्दिष्ट होता है?
उत्तर : सार्वजनिक महत्व के कानूनी या तथ्यात्मक मामलों में राष्ट्रपति को परामर्श दे सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में ‘न्यायिक सक्रियता’ संबंधित है
उत्तर : जनहित याचिका से ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ का लेख जारी करने का अधिकार प्राप्त है
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों को,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘संविधान के आधारभूत ढांचे’ के सिद्धांत को स्पष्ट किया है
उत्तर : केशवानंद भारती वाद 1973 में,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : केवल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस एक को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक तथा भारत के संविधान का अभिभावक माना जाता है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय,
IAS (Pre)
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2015
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत का संघीय न्यायालय किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
उत्तर : 1937,
UPPCS (Mains)
, 2015
उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में पाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो एक ‘पिंजराबंद तोता’ है?
उत्तर : कोयला आबंटन घोटाला वाद,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में किस अनुच्छेद के अंतर्गत दाखिल की जा सकती है?
उत्तर : अनुच्छेद 142,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में उच्चतम न्यायालय का उद्घाटन किस तिथि में हुआ था?
उत्तर : 28 जनवरी, 1950,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस वाद में भारतीय संविधान के ‘मूलभूत ढांचे की अवधारणा प्रतिपादित की गई थी?
उत्तर : इंद्रा साहनी वाद, शंकरी प्रसाद वाद, रुदल शाह वाद,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
विदेश यात्रा का अधिकार दैहिक स्वतंत्रता का भाग है, यह सिद्धांत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस वाद में निर्धारित किया गया?
उत्तर : बेला बनर्जी और अन्य बनाम पश्चिम बंगाल राज्य ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किन प्रावधानों के अंतर्गत संविधान की व्याख्या से संबंधित सभी विवाद सर्वोच्च न्यायालय के पास लाए जा सकते हैं?
उत्तर : अपीलीय क्षेत्रधिकार के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
न्यायिक पुनरावलोकन प्रचलित है?
उत्तर : भारत और यू-एस-ए- दोनों में,
UPPCS (Mains)
, 2013
पी-आई-एल- क्या है?
उत्तर : जनहित याचिका ,
MPPCS (Mains)
, 2013
किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह विहित है कि भारत के उच्चतम न्यायालय की संपूर्ण कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी?
उत्तर : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 348 द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2013
उच्चतम न्यायालय में संविधान के निर्वचन से संबंधित मामले की सुनवाई करने के लिए न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : पांच ,
UPPCS (Pre)
, 2012
संविधान के निर्वचन के बारे में विधि के संवैधानिक प्रश्न से संबंधित वाद पर विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : पांच,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्रधिकार किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है?
उत्तर : संसद द्वारा विधि बनाकर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जनहित याचिका (पी-आई-एल-) कहां पर प्रस्तुत की जा सकती है?
उत्तर : उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत के उच्चतम न्यायालय की स्वायत्तता की रक्षा हेतु क्या प्रावधान हैं?
किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह धारणा व्यक्त की कि फ्मूल अधिकार व्यक्ति को जैसा सबसे अच्छा लगे उस तरह अपनी जिंदगी की रूपरेखा तैयार करने के लिए सक्षम बनाते हैं
उत्तर : गोलकनाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय को अपने ही निर्णय तथा आदेश के पुनर्विलोकन करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 137 ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन कोर्ट-मार्शल को छोड़ अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/अदालतों की सुनवाई कर सकता है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
BPSC (Pre)
, 2011
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत न्यायालयों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जांच करना प्रतिबंधित किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 122,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
उच्चतम न्यायालय से कानूनी मामलों पर परामर्श लेने का अधिकार किसे है?
उत्तर : राष्ट्रपति को,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत का उच्चतम न्यायालय कानून या तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श कब देता है?
उत्तर : तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है,
IAS (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है
उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (GIC)
, 2010
देश के किसी भी न्यायालय में चल रहे वाद को अन्यत्र भेजने का अधिकार किसके पास है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत में ‘संविधान की मूल संरचना (बुनियादी ढांचा) के सिद्धांत’ का स्रोत क्या है?
उत्तर : न्यायिक व्याख्या ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
सर्वोच्च न्यायालय के उस मंडल में जो सर्वोच्च न्यायालय में जहां की नियुक्ति की अनुशंसा से संबंधित है, में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कुछ अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश होते हैं। ऐसे न्यायाधीश, जो इस मंडल में कितने सदस्य होते हैं?
उत्तर : 4,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2009
सितंबर, 2003 में किस न्यायालय के एक निर्णय से भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति प्रतिष्ठित हुई?
उत्तर : भारत का सर्वोच्च न्यायालय,
UPPCS (J) Pre.
, 2009
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन निर्धारण किया जाता है?
उत्तर : संसद द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत के किन न्यायालयों को अभिलेख न्यायालय माना जाता है?
उत्तर : उच्च न्यायालयों एवं उच्चतम न्यायालयों को,
MPPCS (Mains)
, 2008
उच्चतम न्यायालय मामलों की सुनवाई नई दिल्ली में करता है, परंतु किसी अन्य स्थान पर भी सुनवाई कर सकता है
उत्तर : राष्ट्रपति के अनुमोदन से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008