- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- देशों की अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं
शीत महासागर धारा नहीं है
उत्तर : अगुलहास धारा,
UPPCS (Pre)
, 2017
हिन्द महासागर की धारा नहीं है
उत्तर : बेंगुला धारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
पश्चिमी आस्ट्रेलिया धारा किस प्रकार की धारा है
उत्तर : हिन्द महासागर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है
उत्तर : भूमि,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किस महाद्वीप में कोई स्थलरूद्ध देश नहीं है?
उत्तर : उत्तरी अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्थल अवरूद्ध देश नहीं है
उत्तर : लाइर्बेरिया ,
UPPCS (Pre)
, 2005
दक्षिण अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है
उत्तर : बेंगुला धारा,
UPPCS (Pre)
, 2005
शीतल धारा है
उत्तर : हम्बोल्ट,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन सी धारा दक्षिण अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?
उत्तर : कनारी धारा,
UPPCS (Pre)
, 2000
दक्षिणी भूूमध्य रेखीय, बेगुला, बाजीलियन व पेरूवियन धारा में से कौन शेष तीन से भिन्न है
उत्तर : पेरूवियन धारा,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2000
अगुलहास धारा बहती है
उत्तर : हिन्द महासागर में,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
उत्तरी अटलांटिक प्रवाह द्वारा सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला देश है
उत्तर : नार्वे,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
गल्फ स्ट्रीम है
उत्तर : एक महासागरीय धारा ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
44th BPSC (Pre)
, 2000
गल्फ स्ट्रीम किस प्रकार की धारा है
उत्तर : गर्म धारा
पश्चिमी वायु प्रवाह किस प्रकार की धारा है
उत्तर : पश्चिमी वायु के क्षेत्र के ऊपर से पूरब की ओर चलने वाली धीमी धारा
पेरू धारा किस प्रकार की धारा है
उत्तर : प्रशान्त महासागर
ब्राजील धारा बहती है
उत्तर : दक्षिण अटलांटिक महासागर में
हम्बोल्ट धारा बहती है
उत्तर : दक्षिण प्रशान्त महासागर में
गल्फ स्ट्रीम बहती है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक महासागर में