- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- लौह इस्पात उद्योग
‘सबके लिए सतत ऊर्जा दशक’ पहल है
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र संघ का,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत के किन क्षेत्रें में भू-तापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं?
उत्तर : गंगा डेल्टा,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश है
उत्तर : ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2011
उड़ान एक गैस आधारित शक्ति परियोजना है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस देश के सहयोग से ओबरा ताप विद्युत केंद्र की स्थापना की गई थी?
उत्तर : रूस की ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
तापीय शक्ति क्षमताएं पश्चिम बंगाल का स्थान है
उत्तर : चतुर्थ (8683.83 MW) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
ताप विद्युत संयंत्र पारस अवस्थित है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)
, 2006
रामागुण्डम सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
हाल के वर्षों में औसत अखिल भारतीय तापीय प्लान्ट लोड फैक्टर (पी-एल-एफ-) परिवर्तित होता रहा है
उत्तर : 70-75 प्रतिशत के बीच,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : कोयला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
पश्चिमी बंगाल में राष्ट्रीय ताप ऊर्जा कार्पोरेशन (NTPC) द्वारा सुपर ताप विद्युत उत्पादन केंद्र स्थापित है
उत्तर : फरक्का में,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
बिजली उत्पादन केन्द्र कोठागुदम है
उत्तर : आंध्र प्रदेश (वर्तमान में तेलंगाना) (120 मेगावाट) में
बिजली उत्पादन केन्द्र रायचूर है।
उत्तर : कनार्टक (कोयला आधारित 220 मेगावाट वाली 7 यूनिटें) में
बिजली उत्पादन केन्द्र मेटूर है
उत्तर : तमिलनाडु में
ताप विद्युत संयंत्र बदरपुर अवस्थित है
उत्तर : दिल्ली में
ताप विद्युत संयंत्र हरदुआगंज अवस्थित है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में
ताप विद्युत संयंत्र उतारन अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में
तापीय शक्ति क्षमताएं महाराष्ट्र का स्थान है
उत्तर : प्रथम (28294.09 MW)
तापीय शक्ति क्षमताएं गुजरात का स्थान है
उत्तर : द्वितीय (23159.81 MW)
तापीय शक्ति क्षमताएं उत्तर प्रदेश का स्थान है
उत्तर : तृतीय (12887.92 MW)