- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- कांग्रेस में गरम दल और नरम दल
सुरक्षा के लिए मराठों के राजस्व के दावों को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : चौथ,
UPPCS (Pre)
, 2018
शिवाजी का छत्रपति के रूप में औपचारिक राज्याभिषेक कहाँ पर हुआ था?
उत्तर : - रायगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2016
शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने छत्रपति की उपाधि धारण की?
उत्तर : 1627, 1674 ,
UPPCS (Mains)
, 2015
शिवाजी के समय ‘सरनोबात’ का पद संबद्ध था
उत्तर : सैन्य प्रशासन से, ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
शिवाजी के शासनकाल में विदेश मंत्री को कहा जाता था
उत्तर : सुमंत,
MPPCS (Pre)
, 2014
पानीपत का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया?
उत्तर : 14 जनवरी, 1761,
MPPCS (Pre)
, 2013
औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मराठा देवियों में जिसने 1700 ई- से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया, वह कौन थी?
उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
किसके समय से मराठा राजा नाचीज हो गया ओर पेशवा वास्तविक शासक?
उत्तर : बालाजी बाजीराव,
UPPCS (Mains)
, 2007
पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था वर्ष
उत्तर : 1761 ई. में,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
कौन रूहेला सरकार अहमद शाह अब्दाली का विश्वासपात्र था?
उत्तर : नजीब खान, ,
UPPCS (Mains)
, 2006
शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था?
उत्तर : सलहार,
UPPCS (Mains)
, 2005
शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)
, 2005
एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा, वह कौन था?
उत्तर : काशीराज पंडित,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 ई- में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था?
उत्तर : अफजल खां,
UPPCS (Pre)
, 1999
पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया
उत्तर : मराठा तथा अहमद शाह अब्दाली के बीच ,
MPPCS (Pre)
, 1998
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
अष्ट प्रधान नाम की मंत्रिपरिषद थी
उत्तर : मराठा प्रशासन में ,
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 2013
पानीपत के तीसरे युद्ध में किसने मराठों को हराया था?
उत्तर : अफगानों ने ,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
अष्ट प्रधान’ मंत्रिपरिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी?/p>
उत्तर : शिवाजी,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 1995
शिवाजी की राजधानी कहां पर थी?
उत्तर : रायगढ़,
UPPCS (Pre)
, 1990
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015