- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पशुपालन
हरित क्रांति नई कृषि व्यूह-रचना का परिणाम थी, जो 20वीं सदी में प्रारंभ की गई थी
उत्तर : सातवें दशक के दौरान,
UPPCS (Pre)
, 2015
‘सदाबहार क्रांति’ भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयोग में लायी गई
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व में ‘हरित क्रांति के जनक’ हैं
उत्तर : नॉर्मन ई. बोरलॉग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
उर्वरक के उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : भूरी क्रांति,
UPPCS (Pre)
, 2014
हरित क्रांति में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन-सा था?
उत्तर : मैक्सिकन गेंहू,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
गुलाबी क्रांति संबंधित है
उत्तर : प्याज से,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन नीली क्रांति से संबंधित है?
उत्तर : मत्स्य,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
जीरो टिल बीज एवं उर्वरक ड्रिल विकसित किया गया था
उत्तर : जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
हरित क्रांति से संबंधित हैं
उत्तर : उच्च उत्पादन देने वाली किस्म के बीज; सिंचाई; ग्रामीण विद्युतीकरण; ग्रामीण सड़कें और विपणन ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
इन्द्रधनुषी क्रांति का संबंध है
उत्तर : हरित-क्रांति से; श्वेत क्रांति से; नीली-क्रांति से (सम्पूर्ण कृषि क्षेत्र विकास),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
‘नीली क्रांति’ संबंधित है
उत्तर : मत्स्य पालन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
फसलों में से किसे ‘हरित क्रांति’ का सर्वाधिक लाभ उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में हुआ?
उत्तर : गेहूं,
UPPCS (Mains)
, 2004
हरित क्रांति से गहरा संबंध रहा है
उत्तर : डॉ. स्वामीनाथन का,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
‘हरित क्रांति’ के फलस्वरूप गेहूं का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकार्ड अंक था
उत्तर : 2000 किग्रा,
UPPCS (Mains)
, 2003
हरित क्रांति से अभिप्राय है
उत्तर : उच्च उत्पाद वैराइटी प्रोग्राम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत में सर्वाधिक प्रगति की है
उत्तर : गेहूं के उत्पादन में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
खाद्य उत्पादन में वृद्धि हुई थी
उत्तर : हरित क्रांति से
दुग्ध उत्पाद में वृद्धि हुई थी
उत्तर : श्वेत क्रांति द्वारा
मत्स्यपालन में वृद्धि हुई थी
उत्तर : नीली क्रांति