- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वायुदाब
पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किए जाते हैं
उत्तर : 20° अक्षांश पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
तापमान के विषय में सत्य नहीं है
उत्तर : अधिकतम तापमान की मेखला विषुवत रेखा के सहारे पाई जाती है,
UPPCS (Pre)
, 2002
ग्रीष्मकाल में आर्द्र उष्मा का अनुभव होता है जब मौसम
उत्तर : उमस वाला (Muggy) होता है ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
सौर लघु तरंगे पार्थिव ऊर्जा की लम्बी तरंगे में कहां परिणत होती है।
उत्तर : पृथ्वी के धरातल पर ,
UPPCS (Pre)
, 1997
साफ रात में धुंध रातो की अपेक्षा अधिक ठंडी होती है
उत्तर : विकिरण के कारण,
39th BPSC (Pre)
, 1994
वायुमंडल अधिकांश उष्मा कहां से प्राप्त करता है
उत्तर : परोक्ष रूप से सूर्य से तथा प्रत्यक्ष रूप से पृथ्वी के धरातल से प्राप्त करता है