- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- राजकोषीय नीति एवम् राजस्व
भारत में पांच वर्षीय योजनाओं में किसका मुख्य ध्येय ‘सम्पोषणीय वृद्धि’ था?
उत्तर : 12वीं,
UPPCS (Pre)
, 2018
GST लागू होने से राजकोषीय घाटा 2017-18 रहा है
उत्तर : अनुमान से अधिक (3.5 प्रतिशत) अनुमानित राजकोषीय घाटा ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी उत्तर-प्रदेश में अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी निश्चित की गई है
उत्तर : 7400 प्रतिमाह,
UPPCS (Pre)
, 2017
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान शिशु मृत्यु दर (आई एम आर) को कम करने का लक्ष्य था
उत्तर : 28 प्रति 1000 जीवित जन्म,
UPPCS (Pre)
, 2017
केन्द्र सरकार की सकल कर आय में वृद्धि सर्वाधिक थी।
उत्तर : वर्ष 2016-17,
UPPCS (Mains)
, 2017
रेपो रेट विचारणीय होता है
उत्तर : मौद्रिक नीति के अंतर्गत,
UPPCS (Mains)
, 2017
कोर मुद्रा स्फीति को परिभाषित किया जाता है
उत्तर : खाद्य स्फीति तथा ईंधन मुद्रा स्फीति दोनों को छोड़कर शीर्षक मुद्रा स्फीति से,
UPPCS (Mains)
, 2017
नियोजन की प्रमुख आवश्यकताएं यह है
उत्तर : (1) संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए, (2) विकास के लाभ को सम-आचरण द्वारा आगे बढ़ाने के लिए, (3) क्षेत्रीय असंतुलन के दूरीकरण को प्रमुखता देने के लिए, (4) उपलब्ध संसाधनों के अधिनियम उपयोग के लिए है ,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1980-85),
UPPCS (Mains)
, 2016
नीति आयोग के विषय में सत्य नहीं है
उत्तर : इससे एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016
प्रमुख व्यूह रचना के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में महिला अंश योजना प्रारंभ की गयी थी?
उत्तर : 9 वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1997-2002),
UPPCS (Mains)
, 2016
हरित क्रांति-I किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
उत्तर : वर्ष 1966-67,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस वर्ष बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई, 1969,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय पंचवर्षीय योजना ने सभी विकासात्मक प्रयासों के सार रूप में मानव विकास को मान्यता दी
उत्तर : 8 वीं पंचवर्षीय योजना को ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारत में मध्य अर्धशतक में अपनाए गये महालनोबिस प्लान मॅाडल का उद्देश्य था
उत्तर : भारी उद्योगों की स्थापना करना जो पूंजी सघन थे ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
‘सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ संवृद्धि’ पर बल दिया गया
उत्तर : 7 वीं पंचवर्षीय योजना में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
द्वित्तीय पंचवर्षीय योजना आधारित थी
उत्तर : पी.सी. महालनोबिस मॅाडल पर,
MPPCS (Pre)
, 2015
1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था
उत्तर : श्रीमन नारायण अग्रवाल ने ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
5वीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था
उत्तर : गरीबी हटाओ,
MPPCS (Pre)
, 2015
समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था
उत्तर : द्वित्तीय पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1956-61) ,
MPPCS (Pre)
, 2014
बारहवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2012-17) में किस मद में सबसे अधिक धनराशि विनिहित की गई है
उत्तर : सामाजिक सेवाओं के मद में,
UPPCS (Mains)
, 2014
सरकार के अनुमानों के अनुसार, 12 वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना के लिए आवश्यक निवेश का आकार होगा
उत्तर : 1000 बिलियन,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय नियोजन के इतिहास में ‘रोजगार-विहीन वृद्धि का दशक’ कहलाने योग्य है
उत्तर : वर्ष 1991-2000,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत सरकार ने नीति (NITI) आयोग की स्थापना की है
उत्तर : योजना आयोग का स्थान लेने के लिए,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
MPPCS (Pre)
, 2015
‘नेशनल प्लानिंग कमेटी’ का गठन किया
उत्तर : सुभाषचंद्र बोस (15 मार्च, 1950) ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत में योजना से संबद्ध है
उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद, संसद, योजना आयोग (नीति आयोग),,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2014
आत्म-निर्भरता और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया
उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना, ,
UPPCS (Mains)
, 2014
पिछडे़ देशों के लिए ‘‘रोलिंग प्लान’’ का सुझाव दिया गया
उत्तर : Asian Drama: An Inquiry into poverty of Nations जी. मिर्डल द्वारा 1968 में प्रकाशित की गई,,
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्तमान में भारत की योजनाओं के सार्वजनिक व्यय हेतु अधिकतम साधन जुटाए जाते हैं
उत्तर : ऋण से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1951-52,
MPPCS (Pre)
, 2013
योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत में उच्चतम वृद्धि दर रही
उत्तर : 11वीं पंचवर्षीय योजना में (वर्ष 2007-12) ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा स्वीकृत बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) हेतु प्रस्तावित परिकल्पना-पत्र में विकास का निर्दिष्ट लक्ष्य क्या है
उत्तर : 9%,
UPPCS (Pre)
, 2012
नियोजित विकास मॅाडल को भारतवर्ष में लागू किया गया
उत्तर : 1 अप्रैल, 1951 से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष होता है
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में स्वयंपोषी/स्वयंपोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम, अपनाया गया
उत्तर : चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
प्रथम पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता थी
उत्तर : कृषि का विकास,
UPPCS (Mains)
, 2011
योजना आयोग की स्थापना हुई थी
उत्तर : 15 मार्च, 1950,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
प्रथम पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1951-56) का मुख्य कार्यक्रम रहा है
उत्तर : सामुदायिक विकास ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस पंचवर्षीय योजना में (भारी उद्योगों की स्थापना और) तीव्र औद्योगिकरण को प्राथमिकता दी गई?
उत्तर : द्वितीय पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1956-61),
RAS/RTS (Pre)
, 2010