- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जलवायु
वायुमंडल के विभिन्न मंडल, उनके पृथ्वी के धरातल से बढ़ती दूरी के अनुक्रम में सही व्यवस्थित है
उत्तर : क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, तापीयमंडल ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वायुमंडल की चार परते हैं, ऊंचाई के अनुसार उनका सही अवरोही क्रम है
उत्तर : आयमण्डल, मध्यमण्डल, समतापमण्डल, क्षोभमंडल, समतापमंडल, क्षोभमंडल ,
UPPCS (Mains)
, 2015
वायुमंडल की कौन सी परत दूरसंचार प्रणाली के लिए प्रयोग होती है?
उत्तर : आयन मण्डल ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
बेतार संचार पृथ्वी की सतह पर परावर्तित किया जाता है
उत्तर : आयन मण्डल द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2013
सूरज से निकलने वाले विनाशकारी रेडिएशन से जीवन की सुरक्षा करता है
उत्तर : ओजोन की परत,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमण्डल की कौन सी परत जिम्मेदार है?
उत्तर : आयनमण्डल,
UPPCS (Pre)
, 2010
समताप मंडल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है क्योंकि
उत्तर : इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं नहीं होती,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
ओजोन परत पाई जाती है
उत्तर : स्ट्रेटोस्फीयर में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
समतापमंडल में ओजोन परत का कार्य है
उत्तर : भूतल पर पराबैगनी विकिरणपात को रोकना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
आयनमंडल में स्थित है
उत्तर : ध्रुव ज्योति ,
UPPCS (Mains)
, 2002
अधिकांश मौसम गतिविधियां जिस वायुमंडलीय परत में होती है वह है
उत्तर : क्षोभमंडल,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
ओजोन परत अवस्थित है
उत्तर : समताप मण्डल में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
संचार उपग्रह वायुमंडल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं?
उत्तर : बर्हिमंडल में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
वायुमंडल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना हैै। पृथ्वी के नजदीक वायुमंडल में मुख्यतः पाई जाती हैं
उत्तर : नाइट्रोजन एवं आक्सीजन,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
रेडियों तरंगों के विशेषण के लिए वायुमंडल का कौन सा स्तर उत्तरदायी है?
उत्तर : आयनमण्डल (आयनोस्फियर),
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2005
पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊंचाई है
उत्तर : 15-20 किमी,
41st BPSC (Pre)
, 1996
वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?
उत्तर : नाइट्रोजन ,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
ओजोन परत बनाती है
उत्तर : पृथ्वी की सतह से 15-20 किमी. ऊपर वायुमंडल की परत,
38th BPSC (Pre)
, 1992
क्षोभमंडल में होती है
उत्तर : मौसम सम्बन्धी घटनाएं
समतापमंडल में स्थित है
उत्तर : ओजोन परत
आयनमंडल में स्थित है
उत्तर : पृथ्वी की सतह की ओर परावर्तित रेडियो तरंगे