- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विषुवत/भूमध्य, कर्क एवं मकर रेखा
ग्रहों में कौन जीवन के अस्तित्व के लिए उपयुक्त हो सकता है?
उत्तर : मंगल,
UPPCS (Pre)
, 2018
वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे
उत्तर : न्यूटन,
36th TO 59th BPSC (Pre)
, 2015
किसको ‘भोर का तारा’ के नाम से जाना जाता है
उत्तर : शुक्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
पृथ्वी दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 अप्रैल को,
MPPCS (Pre)
, 2015
सूर्य का आकार पृथ्वी से लगभग कितने गुना बड़ा है
उत्तर : 109 गुना,
MPPCS (Pre)
, 2014
सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह है
उत्तर : नेपच्यून (वरूण),
MPPCS (Pre)
, 2014
भूपर्पटी में बहुतायत से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
मौसम परिवर्तन पृथ्वी की किस विशिष्टता से होता है
उत्तर : अपनी धुरी पर 23½ú का झुकाव के कारण तथा सूर्य के चारो ओर परिक्रमण के कारण,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पृथ्वी स्थित है
उत्तर : शुक्र एवं मंगल ग्रहों के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2012
इंटरनेशनल एस्ट्रनेशनल एस्ट्रोनामीकल यूनियन द्वारा 2006 में दी गई नई परिभाषा के अनुसार ग्रह नहीं हैं?
उत्तर : प्लूटो (यम),
MPPCS (Pre)
, 2012
सौरमंडल का मन्दतम गति वाला ग्रह
उत्तर : वरूण ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है
उत्तर : निहारिका,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एक एस्ट्रोनामिकल यूनिट औसत दूरी है
उत्तर : पृथ्वी और सूर्य के बीच की,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
मंगल, वृहस्पति, शुक्र एवं पृथ्वी मे से कौन सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने में अधिक समय लेता है
उत्तर : बृहस्पति,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सर्वप्रथम बृहस्पति ग्रह के चन्द्रमा की खोज की थी
उत्तर : गैलीलियो ने,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2011
सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह है
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है
उत्तर : 3 जनवरी को,
UPPCS (GIC)
, 2010
सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है
उत्तर : 149.6 मिलियन किमी,
UPPCS (Pre)
, 2010
शनि ग्रह है
उत्तर : नेप्च्यून से गर्म,
UPPCS (Pre)
, 2010
निक्स एवं हाइड्रा उपग्रह है
उत्तर : प्लूटो के,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है, वे हैं
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
सौरमण्डल में आकार के अनुसार घटते क्रम में ग्रह है
उत्तर : वृहस्पति, शनि, वरूण, पृथ्वी,
MPPCS (Mains)
, 2008
ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है, वह है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Pre)
, 2008
पृथ्वी की जुड़वा बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है
उत्तर : शुक्र, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
फीनिक्स मार्श लैंडर मंगल ग्रह की सतह पर कब उतरा था
उत्तर : 26 मई 2008,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
सूर्य की परिक्रमा में कौन सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?
उत्तर : वरूण (वर्तमान में) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
टाइटन सबसे बड़ा उपग्रह है
उत्तर : शनि का,
UPRO/ARO (Pre)
, 2006
हमारे सौरमंडल के सभी ग्रहों में किसका घनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : पृथ्वी का,
UPPCS (Mains)
, 2005
सूर्य ग्रहण कब होता है
उत्तर : चन्द्रमा जब सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आता है,
47th BPSC (Pre)
, 2005
सूर्य के निकटतम ग्रह है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Mains)
, 2004
हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसे हैं जो विद्यमान होती है
उत्तर : बृहस्पति, शनि एव मंगल पर ,
UPPCS (Mains)
, 2004
सूर्य का प्रभावमंडल उत्पन्न होता है
उत्तर : प्रकाश के अपवर्तन द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2004
पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर से भिन्न चन्द्रमा का अभ्यन्तर है
उत्तर : श्यान द्रव,
UPPCS (Mains)
, 2004
बृहस्पति का वलय होता है
उत्तर : सिलिकेटों का बना हुआ ,
UPPCS (Mains)
, 2004
अंतरिक्ष यान कैसिनी ने जून 2004 में किस ग्रह का चक्कर लगाना प्रारम्भ किया
उत्तर : शनि का,
UPPCS (Mains)
, 2004
सूर्य से दूरी के बढ़ते क्रम में ग्रह है
उत्तर : पृथ्वी- वृहस्पति- यूरेनस- नेप्च्यून,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
, 2003
कौन सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Pre)
, 2002
किसने सर्वप्रथम कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है
उत्तर : अरस्तू,
UPPCS (Pre)
, 2002
किसने सर्वप्रथम यह प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है
उत्तर : कॉपरनिकस,
45th BPSC (Pre)
, 2001