- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्वत चोटियां
किसे ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है?
उत्तर : ब्रिटिश कोलम्बिया को ,
UPPCS (Mains)
, 2015
पेनाइन (यूरोप), अप्लेशियन (अमेरिका)और अरावली (भारत) उदाहरण है
उत्तर : पुरानी पर्वत शृंखला के,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
टर्शियरी पर्वतीकरण का परिणाम नहीं है?
उत्तर : अप्लेशियन,
UPPCS (Mains)
, 2014
राइन नदी के किनारे अवस्थित पर्वत है
उत्तर : एपीनाइन,
UPPCS (R.I.)
, 2014
फ्रांस तथा स्पेन के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत है
उत्तर : पेरिनीज,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
फ्रयूजीयामा श्रेणी किस प्रकार के पर्वत के प्रकार हैं
उत्तर : ज्वालामुखी पर्वत,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
जर्मनी में अवस्थित पर्वत है
उत्तर : ब्लैक फॉरेस्ट ,
UPPCS (Mains)
, 2012
स्पेन और फ्रांस के मध्य कौन सा पर्वत सीमा बनाता है?
उत्तर : पेरिनिज,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
इटली में अवस्थित पर्वत है
उत्तर : एपीनाइन,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
मैकेंजी पर्वत किस देश में स्थित है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
ब्लैक पर्वत अवस्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
पर्वत शृंखलाओं का उनकी लम्बाई के अनुसार अवरोही क्रम है
उत्तर : एंडीज-रॉकी,- ग्रेट डिवाडिग रेंज,- हिमालय ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
यूरोप की एक पर्वत शृंखला है
उत्तर : आल्प्स,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है?
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
ड्राकेन्सबर्ग पर्वत है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन सी पर्वत शृंखला सबसे लम्बी है
उत्तर : एंडीज ,
UPPCS (Mains)
, 2006
आल्पस पर्वत श्रेणी किस देश का हिस्सा नहीं है?
उत्तर : इंग्लैंड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
माउंट टिटलिस स्थित है
उत्तर : स्विटजरलैंड में,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत स्थित है
उत्तर : जर्मनी में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
हाइट पर्वत पाये जाते हैं
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
विश्व की सबसे ऊंची चोटियां किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती है?
उत्तर : नवीन मोड़दार पर्वत ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
आल्प्स, एंडीज, रॉकी, एटलस एवं हिमालय टर्शियरी/अल्पाइन युगीन वलित पर्वत है जबकि अप्लेशियन पर्वत का निर्माण हुआ था
उत्तर : कैलिडोनियन युग में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत और म्यांमार के बीच सीमा निर्धारित करने वाली पर्वत श्रेणिया हैं
उत्तर : नगा, चिन, लुशाई व पटकोई ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत शृंखला है
उत्तर : एंडीज,
41st BPSC (Pre)
, 1996
विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत शृंखला है
उत्तर : एंडीज,
41st BPSC (Pre)
, 1996
हिमालय का विस्तार अराकान योमा जिस देश में स्थित है वह है
उत्तर : म्यांमार,
IAS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 2000
एंडीज पर्वत श्रेणी किस महाद्वीप में स्थित है?
उत्तर : दक्षिण अमेरिका ,
MPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
दक्षिणी आल्प्स पर्वत मालाए स्थित है
उत्तर : न्यूजीलैंड में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
बोस्जेज श्रेणी किस प्रकार के पर्वत के प्रकार हैं
उत्तर : भ्रंशोत्थ पर्वत
विध्य श्रेणी किस प्रकार के पर्वत के प्रकार हैं
उत्तर : अवशिष्ट पर्वत
अलेघनी पर्वत किस देश में स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका
कैंटाब्रियन पर्वत किस देश में स्थित है
उत्तर : स्पेन
एलबुर्ज पर्वत किस देश में स्थित है
उत्तर : ईरान