- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1857 की क्रांति
वर्ष 1813 के प्रारंभ में ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारिक एकाधिकारों की समाप्ति का भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा?
उत्तर : औद्योगिकरण में कमी ,
UPPCS (Mains)
, 2017
अंग्रेजों ने रैय्यतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ आरंभ की थी?
उत्तर : मद्रास प्रेसीडेंसी में,
UPPCS (Pre)
, 2016
1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या किस प्रांत से थी?
उत्तर : अवध से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किसने यह विचार किया था कि भारत में ‘ब्रिटिश आर्थिक नीति’ घिनौनी है?
उत्तर : कार्ल मार्क्स,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2012
बिहार में ‘स्थाई बन्दोबस्त’ लागू करने का क्या कारण था?
उत्तर : जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
ब्रिटिश काल में सामान्यतः भारत का व्यापार संतुलन कैसा था?
उत्तर : असंतुलित निर्यात और आयात पूंजीगत निकास में वृद्धि,
UPPCS (Pre)
, 2007
ब्रिटिश शासन के समय अर्थव्यवस्था को खोखला करने (इकोनॉमिक डेªन) के सिद्धांत के बारे में पुस्तक किसने लिखी थी?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस वर्ष बंगाल और बिहार में भूमि पर किराएदारों के अधिकारों को बंगाल किराएदारी अधिनियम द्वारा दिया गया था?
उत्तर : 1885,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2005
कौन ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ के लेखक है?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2016
सर थॉमस मुनरो किस भू-राजस्व बंदोबस्त से संबद्ध हैं?
उत्तर : रैयतवाड़ी बंदोबस्त,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
अंग्रेजों ने रैयतवाड़ी बंदोबस्त कहाँ लागू किया था?
उत्तर : मद्रास और बंबई प्रेसीडेंसी,
IAS (Pre)
, 1993
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
इस्तमरारी बंदोबस्त किसने लागू किया?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
स्थायी बंदोबस्त किससे किया गया?
उत्तर : जमींदारों से,
MPPCS (Pre)
, 1990
IAS (Pre)
, 2001
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011