- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- औद्योगिक एवं वैज्ञानिक संस्थान तथा उत्पादन केन्द्र
प्रसिद्ध ‘ठुमरी’ गायिका गिरिजा देवी का जन्म किस शहर में हुआ था
उत्तर : वाराणसी में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
उत्तर-प्रदेश में ‘उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र’ स्थापित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2017
उत्तर-प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र का लोक नृत्य नहीं है
उत्तर : डांडिया नृत्य
UPPCS (Mains)
, 2016
उ.प्र. में होली के त्यौहार पर ‘लट्ठमार होली’ मनायी जाती है
उत्तर : बरसाना,
UPPCS (Mains)
, 2016
हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का संबंध है
उत्तर : रंगमंच ,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस स्थान को सितार और सुखहार संगीत के इमदाद खानी घराना के लिए जाना जाता ह
उत्तर : इटावा ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किसने शंभू महाराज को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दी
उत्तर : रहीमुद्दीन खान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस स्थान पर मुडि़या पूर्णिमा मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : गोवर्धन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
शास्त्रीय नृत्य प्रारूपों में से कौनसा उत्तरप्रदेश से सम्बद्ध है
उत्तर : कत्थक,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-मध्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2015
शाकम्भरी देवी मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : सहारनपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश का गुरू पूर्णिमा पर्व समर्पित है
उत्तर : ऋषि व्यास को,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश के ब्रजमंडल का संबंध किस लोक नृत्य से है
उत्तर : चरकुला
UPPCS (Mains)
, 2012
‘धुरिया’ लोक नृत्य है
उत्तर : बुंदेलखण्ड का,
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश का लोक नृत्य नहीं है
उत्तर : मुरिया,
UPPCS (Pre)
, 2010
ढोला लोकगीत लोकप्रिय है
उत्तर : आगरा-मेरठ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
उत्तर-प्रदेश की विशिष्ट नृत्य शैली है
उत्तर : कत्थक ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
‘कार्तिक’ एक लोक नृत्य है
उत्तर : बुंदेलखण्ड का,
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर-प्रदेश का लोकगीत नहीं है
उत्तर : ढोला-मारू,
UPPCS (Pre)
, 2009
किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था
उत्तर : मेंहदी खां ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
उ.प्र. में जैन एवं बौद्ध का प्रसिद्ध तीर्थ है
उत्तर : कौशाम्बी ,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘लोकनृत्य राहुला’ का संबंध उप्रके किस क्षेत्र से है
उत्तर : बुंदेलखण्ड क्षेत्र से,
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का लोक गीत है
उत्तर : बिरहा ,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2006
बनारस घराने से संबंधित हैं
उत्तर : मोतीबाई, रसूलन बाई, सिद्धेश्वरी देवी,
UPPCS (Mains)
, 2005
हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलहकुल उत्सव’ आयोजित किया जाता है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Pre)
, 2005
उत्तर-प्रदेश में प्रथम खेल गांव की स्थापना की गई है
उत्तर : आगरा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
प्रतिवर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की जमार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ, बाराबंकी में,
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश का मुख्य लोक नृत्य है
उत्तर : धोबिया, राई, शायरा