- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- चन्द्रमा
भारतीय प्रायद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है
उत्तर : अन्नाइमुदी,
UPPCS (Pre)
, 2016
अरावली श्रेणियां किस राज्य में स्थित हैं?
उत्तर : राजस्थान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु है
उत्तर : 570 मिलियन वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन एक कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों के मिलन स्थल पर स्थित है?
उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
UPPCS (Mains)
, 2015
महादेव पहाडि़यां भाग है
उत्तर : सतपुड़ा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
भूपगढ़ चोटी स्थित है
उत्तर : सतपुड़ा रेंज में,
MPPCS (Pre)
, 2015
दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है
उत्तर : अन्नाइमुडी,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?
उत्तर : माण्डव पहाडि़यां (गुजरात),
UPPCS (Pre)
, 2011
माण्डव पहाडि़यां स्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2011
शेवरॉय पहाडि़यां अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
नीलगिरि पर्वतमाला जिस राज्य में स्थित है, वह है
उत्तर : तमिलनाडु,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
कार्डामम पहाडि़यां जिन राज्यों की सीमाओं पर स्थित हैं, वह हैं
उत्तर : केरल एवं तमिलनाडु,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2010
नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है
उत्तर : सतपुड़ा श्रेणियां,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन ‘रेजीड्युल पर्वत’ का उदाहरण है?
उत्तर : अरावली,
UPPCS (Mains)
, 2005
महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट कहलाते हैं
उत्तर : सह्याद्रि,
45th BPSC (Pre)
, 2000
जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहां कौन-सी पहाडि़यां अवस्थित हैं?
उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2008
भारतीय समुद्रशास्त्रियों ने अरब सागर के तल में, मुम्बई से पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में लगभग 455 किलोमीटर दूर, एक नए 1505 मीटर ऊंचे पर्वत की खोज की है। इस पर्वत का नाम रखा गया है
उत्तर : रमन सागर पर्वत,
40th BPSC (Pre)
, 1995
गढ़जात पहाडि़यां स्थित है
उत्तर : ओडिशा में
नल्लामलाई पहाडि़यां अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में