- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- राज्य के नीति निदेशक तत्व
भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के द्वारा अस्पृश्यता की समाप्ति की व्यवस्था की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 17 ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
सहकारी सोसायटी से संबंधित प्रावधान का वर्णन किया गया है
उत्तर : भाग 9(ख) ,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र का वर्णन है
उत्तर : भाग 10 में,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में अनुसूचित जातियों से संबंधित अनुच्छेद है
उत्तर : अनुच्छेद-341,
UP ACF (Pre)
, 2017
संघ लोक सेवा आयोग का वर्णन किस अनुच्छेद में है?
उत्तर : अनुच्छेद 315,
UP ACF (Pre)
, 2017
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2016
वित्तीय आपातकाल का प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 360 में ,
UP ACF (Pre)
, 2017
अनुच्छेद 351 का संबंध है
उत्तर : हिंदी भाषा का विकास ,
UP ACF (Pre)
, 2017
धन विधेयक से संबंधित प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
उत्तर : अनुच्छेद 110 ,
UP ACF (Pre)
, 2017
संवैधानिक तंत्र की विफलता की स्थिति में राज्यों में राष्ट्रपति शासन का प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 356 में ,
UP ACF (Pre)
, 2017
न्यायिक पुनर्निरीक्षण का संबंध है
उत्तर : अनुच्छेद 137 ,
UP ACF (Pre)
, 2017
किन राज्यों में संविधान का भाग 9 लागू नहीं होगा, जब तक कि वह राज्य एक संकल्प द्वारा इस भाग का विस्तार अपने राज्य में नहीं कर देता है?
उत्तर : मेघालय,मिजोरम,नागालैंड,
UP ACF (Pre)
, 2017
शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 21(क), 86वां संविधान संशोधन 2002,
UP ACF (Pre)
, 2017
73वां और 74वां संविधान संशोधन का संबंध है
उत्तर : ग्राम पंचायत (73वां संशोधन), नगर पंचायत (74वां संशोधन),
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में 88वें संविधान, 2003 द्वारा शामिल किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 268 (क) (सेवाकर) ,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान के अंतर्गत ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल है
उत्तर : पंचायतों की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्व,
UP ACF (Pre)
, 2017
किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था है कि सभी अल्पसंख्यकों को अपनी रूचि की शिक्षण संस्थाओं की स्थापना व प्रशासन का अधिकार होगा?
उत्तर : अनुच्छेद 30 ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2017
कोहिलो केस भारत के संविधान की किस अनुसूची से संबंधित है?
उत्तर : नौंवी अनुसूची,
UPPCS (Mains)
, 2017
राज्य निदेशक तत्व में वर्णित अनुच्छेद 44 का संबंध किस विषय से है?
उत्तर : समान नागरिक संहिता ,
UPPCS (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत के संविधान में नवीं अनुसूची के अतंर्गत शामिल विषय है
उत्तर : कतिपय अधिनियमों का सरंक्षण,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची द्वारा केंद्र और राज्यों की विधायी शक्तियों का वितरण किया गया है
उत्तर : सातवीं अनुसूची के अंतर्गत ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
विधि के समक्ष समता का प्रावधान मिलता है
उत्तर : अनुच्छेद 14 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2016
संघ का नाम और अधीनस्थ क्षेत्र का वर्णन किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 1,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अनुच्छेद 29 के अंतर्गत किनके हितों के संरक्षण की बात की गई है?
उत्तर : अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
केंद्र व राज्यों के मध्य करों के निर्धारण संबंधी प्रावधान, जिनका वर्णन संविधान में किया गया है उस संस्था का संबंध है
उत्तर : वित्त आयोग (अनुच्छेद 280),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2016
अनुसूचित जाति और जनजाति के संरक्षण हेतु संवैधानिक संस्था का प्रावधान किया गया है
उत्तर : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोगा (अनुच्छेद 338),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारतीय संविधान की छठीं अनुसूची किन राज्यों के जनजातीय क्षेत्र के प्रशासन से संबंधित है?
उत्तर : असम, मेघालय, त्रिपुरा तथा मिजोरम,
UPPCS (Mains)
, 2016
संवैधानिक संस्था CAG का उल्लेख किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 148 में,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत के संविधान के वे अनुच्छेद जो जम्मू-कश्मीर राज्य में स्वयमेव लागू होते हैं
उत्तर : वे हैं अनुच्छेद 1 एवं 370,
UPPCS (Mains)
, 2016
संविधान के अंतर्गत किस अनुच्छेद में नए राज्यों के प्रवेश या स्थापना का वर्णन किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 2,
UPPCS (Mains)
, 2016
अनुच्छेद 22 स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित किस प्रावधान का समर्थन करता है?
उत्तर : गिरफ्तारी और निरोध से सरंक्षण,
UPPCS (Mains)
, 2016
लोक सभा और राज्य सभा से पारित विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति के लिए संविधान में किए गए प्रावधान
उत्तर : अनुच्छेद 111 के अधीन,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय करारों को प्रभावी करने के लिए राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने की शक्ति है?
उत्तर : अनुच्छेद 73 (ख) अनुच्छेद 253 ,
UPPCS (Mains)
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 51 ,
UPPCS (Pre)
, 2016
डॅा- भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कहा गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 32 (सांविधानिक उपचारों का अधिकार),
UPPCS (Pre)
, 2016
अनुच्छेद 249 के खंड (1) के अंतर्गत पारित प्रस्ताव किस अवधि से अधिक समय के लिए प्रवृत्त नहीं रहेगा?
उत्तर : एक वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान में संशोधन हेतु संवैधानिक प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 368 के अंतर्गत,
UPPCS (Pre)
, 2016
संवैधानिक तंत्र की विफलता के लिए यदि अनुच्छेद 356 में प्रावधान है तो आर्थिक आपात की स्थिति से निपटने हेतु संवैधानिक प्रावधान मिलता है
उत्तर : अनुच्छेद 360 (वित्तीय आपातकाल),
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान के प्रावधानों में संशोधन करने वाले संवैधानिक प्रावधान का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 368,
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान के भाग 4 राज्य की नीति निदेशक तत्व के अंतर्गत राज्य की परिभाषा का उल्लेख किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 36 (परिभाषा),
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रशासनिक अधिकरण से संबधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 323(क) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016