- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ऊष्मा एवं ऊष्मा गतिकी
उत्तर-प्रदेश की प्रमुख वाणिज्यिक फसल है
उत्तर : गन्ना,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर-प्रदेश का कौनसा जनपद दशहरी आम का सर्वोच्च उत्पादक है
उत्तर : लखनऊ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
उत्तर-प्रदेश किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू, गन्ना,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर-प्रदेश में परम्परागत भूमि मापन इकाई है
उत्तर : बीघा,
UPPCS (Mains)
, 2016
उ.प्र. के किस जिले में मार मृदा पाई जाती है
उत्तर : झांसी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में संतरे की पैदावार वाला प्रमुख जिला है
उत्तर : सहारनपुर
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में कौनसा कारक सबसे अधिक प्रभावी है
उत्तर : उन्नत किस्म के बीजों का बढ़ता प्रयोग,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस दलहन फसल का क्षेत्रफल उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है
उत्तर : चना का,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश के किस क्षेत्र में सोयाबीन की फसल मुख्यतः उगायी जाती है
उत्तर : बुंदेलखण्ड क्षेत्र ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश की फसल गहनता है
उत्तर : 160%,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत गेहूं उत्पादन में उ.प्र. का योगदान लगभग है
उत्तर : 33%,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस फसल का उत्तर-प्रदेश भारत में सबसे बड़ा उत्पादक नहीं है
उत्तर : चावल,
UPPCS (Pre)
, 2011
उत्तर-प्रदेश में आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है
उत्तर : प्रतापगढ़ ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत की कृषि योग्य भूमि का लगभग कितना प्रतिशत उत्तर-प्रदेश में है?
उत्तर : 15 प्रतिशत,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
लाल मिट्टियां पाई जाती है जनपद
उत्तर : मिर्जापुर तथा झांसी,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश की प्रमुख फसल है
उत्तर : गेहूं ,
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू तथा गन्ना
UPPCS (Mains)
, 2009
उ.प्र. में खरीफ फसल की बुआई कब होती है?
उत्तर : जून-जुलाई के दौरान,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में उत्तरप्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक हैवह है
उत्तर : खाद्यान्न,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
भारत में उत्तरप्रदेश का द्वितीय स्थान हैकिसके उत्पादन में
उत्तर : धान के,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किन फसल समूहों के उत्पादन में उत्तरप्रदेश संपूर्ण देश में अग्रणी है
उत्तर : गेहूं, आलू, गन्ना
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश किन फसलों का अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : गेहूं, आलू, गन्ना,
UPRO/ARO (Pre)
, 2007
भारत में चावल (Rice) कृषित क्षेत्र उत्तर-प्रदेश की कोटि है
उत्तर : द्वितीय (वर्तमान में प्रथम),
UPPCS (Mains)
, 2006
किस फसल के उत्पादन में उत्तर-प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू,
UPPCS (Pre)
, 2006
उत्तर-प्रदेश में क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है
उत्तर : दशहरी
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है
उत्तर : गन्ना ,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश में सीमांत कृषक किसे कहा गया है
उत्तर : जिनके पास एक हैक्टेयर से कम भूमि हो,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर-प्रदेश में ऊसर मृदा का विस्तार मिलियन हेक्टेयर (लगभग) में है
उत्तर : 1.35,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश की नई कृषि नीति में कृषि विकास दर निर्धारित की गई है
उत्तर : 4% (वर्तमान में 5.1 प्रतिशत),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
देश में उत्तरप्रदेश अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : आलू तथा गेहूं
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में उगाई गई फसलों में किसकी अवधि न्यूनतम है
उत्तर : मूंग,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
भारत में उत्तर-प्रदेश अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : जौ (वर्तमान में प्रथम-राजस्थान तथा द्वितीय स्थान पर उ.प्र. है,
UPPCS (Mains)
, 2002