- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र
ओजोन दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 16 सितम्बर ,
UPPCS (Pre)
, 2017
जुलाई 2016 में यूनेस्को किस राष्ट्रीय उद्यान को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है
उत्तर : कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
समुद्री राष्ट्रीय पार्क अवस्थित है
उत्तर : कच्छ की खाड़ी में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व पर्यावरणीय दिवस 2018 का मुख्य विषय (थीम) था
उत्तर : प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करो ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
दक्षिण गंगोत्री है
उत्तर : अंटार्कटिका में भारतीय शोध केन्द्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
विश्व का सबसे बड़ा वानस्पतिक उद्यान स्थित है
उत्तर : क्यू (इंग्लैंड) में,
UPPCS (Pre)
, 2015
औसत शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता सबसे कम है
उत्तर : शीतोष्ण कटिबधी घास प्रदेश ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मेगा डाइवर्स देश के रूप में जाना जाता है
उत्तर : आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
19 नवम्बर को मनाया जाता है
उत्तर : विश्व शौचालय दिवस,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
एजेंडा 21 किस क्षेत्र से संम्बंधित है?
उत्तर : सतत विकास ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
एजेंडा 21 में कितने समझौते हैं
उत्तर : 4,
UPPCS (Pre)
, 2014
वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है।
उत्तर : मध्य उच्च भूमियां (वन रिपोर्ट, 2017),
UPPCS (Pre)
, 2014
स्वच्छ भारत अधिनियम प्रारम्भ किया गया
उत्तर : गांधी जयंती के अवसर पर,
MPPCS (Pre)
, 2014
टायलर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है
उत्तर : पर्यावरण सुरक्षा में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
एजंडा 21 है
उत्तर : विश्व पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्ययोजना ,
UPPCS (Pre)
, 2013
एगमार्क एक्ट भारत में लागू किया गया
उत्तर : 1937 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
हिमालयी पर्यावरण एवं विकास का गोविंद वल्लभ पंत संस्थान स्थित है
उत्तर : अल्मोड़ा,
UPPCS (Pre)
, 2012
अंटार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केन्द्र का नाम है
उत्तर : भारती,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
देश में विटर लाइन की प्राकृतिक परिघटना किस नगर में दृश्मान होती है?
उत्तर : मसूरी,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
डायनासोर जीवश्म राष्ट्रीय पार्क की स्थापना हुई है
उत्तर : धार जिले में,
MPPCS (Pre)
, 2010
मेधा पाटेकर का नाम जुड़ा है
उत्तर : नर्मदा बचाओ आन्दोलन से,
MPPCS (Pre)
, 2010
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट अवस्थित है
उत्तर : नई दिल्ली ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
शांत घाटी आन्दोलन के प्रणेता थे
उत्तर : सलीम अली ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
पांच मौसमों का बाग स्थित है
उत्तर : महरौली के समीप ,
UPPCS (Mains)
, 2008
तमिलनाडु का पक्षी विहार स्थित है
उत्तर : कारीकिली में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भितरकणिका को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है, अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
सदाबहार फल वृक्ष है
उत्तर : लोकाट,
UPPCS (Pre)
, 2008
केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान अवस्थित है
उत्तर : जोधपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में हाथी परियोजना की शुरूआत की गई थी
उत्तर : 1992 में,
UPPCS (Mains)
, 2007
धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 2007
यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित है
उत्तर : महाबोधि मंदिर,
UPPCS (Mains)
, 2007
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अपना जल प्राप्त करता है
उत्तर : रामगंगा नदी से,
UPPCS (Mains)
, 2006
राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है
उत्तर : स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2006
चिनार वन्यजीव विहार अवस्थित है
उत्तर : केरल में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार प्रदान किया जाता है
उत्तर : पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मौसम अनुश्रवण युक्ति सोडार स्थापित है
उत्तर : कैगा तथा कलपक्कम में,
UPPCS (Mains)
, 2004
नेशनल इंस्टट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी स्थित है
उत्तर : पुणे ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
रैली फॉर बैली प्रोग्राम का आयोजन किस समस्या को उजागर करने के लिए किया गया था?
उत्तर : विस्थापितों के पुनर्वास की समस्या ,
UPPCS (Mains)
, 2003
प्रत्येक मास के अंतिम शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया जाता है
उत्तर : सिएरा लियोन में,
UPPCS (Pre)
, 2003