- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- राजनीतिक दल
भारत के संविधान में उल्लिखित भाषाओं के बारे में क्या सही है?
उत्तर : बोडो संविधान की आठवीं अनुसूची में स्वीकृत भाषा है ,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान का आठवीं सूची में मान्य सरकारी भाषाओं की संख्या कितनी है?
उत्तर : 22,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कौन-सी भाषा वर्ष 2003 में जोड़ी गई?
उत्तर : संथाली ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं सूची में नहीं है?
उत्तर : भोजपुरी,
MPPCS (Pre)
, 2005
भारत की सरकारी भाषा के प्रावधान का संशोधन किस रीति से हो सकता है?
उत्तर : कम से कम 2/3 बहुमत से,
UPPCS (Mains)
, 2005
हिंदी भाषी भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है?
उत्तर : 40,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा?
उत्तर : अनुच्छेद 350-क,
IAS (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
भारतीय भाषाओं को, मातृभाषा के रूप में प्रयोग करने वालों का, सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : बंगाली, तेलुगू, मराठी, तमिल, ,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 344 के तहत प्रथम राजकीय भाषा आयोग का गठन कब हुआ था?
उत्तर : 1955 में बी-जी- खेर की अध्यक्षता में ,
UPPCS (Pre)
, 1998
संविधान की VIII वीं अनुसूची में सम्मिलित क्षेत्रीय भाषाओं में कौन-सी भाषा बोलने वाले सर्वाधिक हैं
उत्तर : बंगाली,
UPPCS (Pre)
, 1998
कौन सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राजस्थानी,
UPPCS (Pre)
, 1993
71वें संशोधन से संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन-सी तीन भाषाएं जोड़ी गई हैं?
उत्तर : नेपाली, कोंकणी, मणिपुरी,
MPPCS (Pre)
, 1993
संविधान की आठवीं अनुसूची में संवैधानिक संशोधन द्वारा कौन-सी भाषा जोड़ी गई है?
उत्तर : सिंधी,
UPPCS (Pre)
, 1990
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य की राजभाषा या भाषाएं अपनाने की प्रक्रिया है?
उत्तर : 445
राष्ट्रपति द्वारा किसकी नियुक्ति की जाती है?
उत्तर : राज्यपाल