- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- तरंग गति
लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान कहां स्थित है?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Pre)
, 2017
पिकअप (The Pradeshiya Industrial & Invest-ment Corporation of U.P. Ltd.
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Pre)
, 2017
उत्तर प्रदेश राज्य चमड़ा विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)
, 2017
(यू.पी.एफ.सी.) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2017
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW), वाराणसी अब बनाता/प्रदान करता है
उत्तर : डीजल एवं विद्युत इंजन दोनों,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
उत्तर : वाराणसी
UPPCS (Mains)
, 2016
उ.प्र. में सॉफ्टवेयर तथा बिजिनेस प्रोसेस आउट सोर्सिंग (BPO) उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : नोएडा में,
UPPCS (Pre)
, 2016
उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई थी
उत्तर : वर्ष 1960,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में तेल शोधक कारखाना कहां स्थित है
उत्तर : मथुरा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय वनस्पति शोध संस्थान कहां अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
उत्तर-प्रदेश गन्ना शोध परिषद अवस्थित है
उत्तर : शाहजहांपुर,
UPPCS (Mains)
, 2015
विज्ञान नगरी कहां अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. में ‘नॉलेज पार्क’ की स्थापना की जा रही है
उत्तर : ग्रेटर नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी कारखाने हैं, जो उत्पादित करते हैं
उत्तर : सीमेंट,
UPPCS (Mains)
, 2015
पेपर टेक्नोलॉजी संस्थान (सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट) अवस्थित है।
उत्तर : सहारनपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर प्रदेश पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (दुवासू) अवस्थित है
उत्तर : मथुरा में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड अवस्थित है
उत्तर : कानपुर में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
केन्द्रीय ग्लास एवं सिरैमिक अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : खुर्जा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
उ.प्र. में केन्द्रीय आलू का अनुसंधान केंद्र किस जिले में स्थित है
उत्तर : मेरठ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान (CIMAP) कहां स्थित है?
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश में आई.टी. सिटी की स्थापना की जा रही है
उत्तर : लखनऊ में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
UPSIDC द्वारा स्थापित बायोटेक पार्क अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2012
फर्रूखाबाद जाना जाता है
उत्तर : हाथ की छपाई के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान जहां स्थित हैवह जगह है
उत्तर : कानपुर
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
उत्तर-प्रदेश शासन ने एग्रो-पार्क स्थापित किए हैं
उत्तर : हापुड़, लखनऊ, सहारनपुर तथा वाराणसी में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश में निर्यातोन्मुख सॉफ्टवेयर पार्क स्थापित किया गया है
उत्तर : नोएडा और कानपुर में
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
उत्तर-प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), स्थापित किया गया है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है
उत्तर : गाजियाबाद, नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2008
नॉन-सी.एस.आई.आर. संस्थान जो लखनऊ, यू.पी. में स्थित है, वह है
उत्तर : आई.आई.एस.आर. (Indian Institute of Sugarcane Research, Lucknow),
UPPCS (Pre)
, 2008
बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड एवं उत्तर-प्रदेश सरकार के मध्य 22/4/2010 को एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के अनुसार बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड 90 मेगावाट की तापीय इकाई अपनी 5 चीनी मिलों में से प्रत्येक में लगाएगा। यह चीनी मिलें स्थित होंगी
उत्तर : पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, गोंडा व लखीमपुर खीरी में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
शीलाधर मृदा विज्ञान संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश के प्रथम ऊर्जा शिक्षा पार्क की स्थापना प्रस्तावित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2002