- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- दक्षिण एवं मध्य भारत की पर्वत श्रेणियां एवं पहाडि़यां
राज्यों में से कौन-सा पटकाई पहाडि़यों से संलग्न नहीं है?
उत्तर : त्रिपुरा,
UPPCS (Mains)
, 2015
शिवालिक पहाडि़यां किसका हिस्सा है?
उत्तर : हिमालय,
MPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर दिशा की ओर के क्रम वाली पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
उत्तर : पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
हिमालय की पहाड़ी श्रृंखला में ऊंचाई के साथ-साथ किन कारणों से वनस्पति में परिवर्तन आता है?
उत्तर : तापमान में गिरावट; वर्षा में बदलाव; मिट्टी का अनउपजाऊ होना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
हिमालय पर्वत श्रेणियां किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2012
ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है?
उत्तर : 8850 मी.,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
शिवालिक श्रेणियों की ऊंचाई है
उत्तर : 820.1200 मीटर के मध्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?
उत्तर : शिवालिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन हैं
उत्तर : वन,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
हिमालय पर्यायवाची है
उत्तर : मध्य हिमालय का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है
उत्तर : भाबर,
UPPCS (Pre)
, 2007
पीरपंजाल श्रेणी पाई जाती है
उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर में,
UPPCS (Mains)
, 2007
लघु हिमालय स्थित है मध्य में
उत्तर : शिवालिक और महान हिमालय,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन की ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है
उत्तर : कम,
UPPCS (Mains)
, 2005
हिमालय का पर्वतपदीय प्रदेश है
उत्तर : शिवालिक,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ
उत्तर : सेनोजोइक में,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
उत्पत्ति की दृष्टि से पर्वत श्रेणियों में सबसे नवीनतम कौन-सी है?
उत्तर : पटकोई श्रेणियां,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
कौन अक्साई चिन का भाग है?
उत्तर : लद्दाख पठार ,
UPPCS (Pre)
, 1995
‘शिवालिक’ शैल समूह के दक्षिण में भाबर क्षेत्र उदाहरण है
उत्तर : गिरिपद की स्थिति का,
UPPCS (Pre)
, 1994