- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- परंपरागत पुरस्कार
किस कानून ने पहली बार भारत में एक क्रियाशील विधान परिषद का सृजन किया?
उत्तर : चार्टर एक्ट 1853 ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में सर्वप्रथम परोक्ष निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत की?
उत्तर : 1892,
UPPCS (Pre)
, 2016
चार्टर अधिनियम 1813 भारत के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने का कौन-सा एक कारण है?
उत्तर : इसके द्वारा भारतीयों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिकार कब समाप्त हुआ?
उत्तर : 1813 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई?
उत्तर : पिट्स इंडिया अधिनियम 1784 ,
UPPCS (Mains)
, 2015
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को किस चार्टर के द्वारा खो दिया?
उत्तर : 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2015
1935 का गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट क्यों महत्त्वपूर्ण है?
उत्तर : यह भारतीय संविधान का प्रमुख स्रोत है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस वर्ष से ब्रिटिश सरकार अंतिम रूप से भारत एवं इंग्लैंड में एक ही समय साथ-साथ इंडियन सिविल सर्विसेज (आई.सी.एस.) की परीक्षा आयोजित करने हेतु सहमत हुई थी?
उत्तर : 1922,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस एक अधिनियम द्वारा भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई थी?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस अधिनियम में से प्रथम बार गवर्नर जनरल ऑफ बंगाल के पद हेतु प्रावधान किया गया था?
उत्तर : रेग्यूलेटिंग अधिनियम 1773,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने किस अधिवेशन में भारत सरकार अधिनियम 1935 को अस्वीकार किया था?
उत्तर : लखनऊ अधिवेशन 1936,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे
उत्तर : एलिजाह इम्पे,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
20 अगस्त 1917 के सुधारों की घोषणा को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : मांटेग्यू घोषणा के नाम से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट किसका आधार बनी?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1919 का आधार बनी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
1793 में एक विनियम द्वारा जिला कलेक्टर को उसकी न्यायिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया और केवल संग्राहक अभिकर्त्ता बना दिया गया। ऐसे विनियमन का कारण क्या था?
‘लोक सेवाओं की परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ करने की संस्तुति किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर : माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट द्वारा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
बम्बई मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1861,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत सरकार अधिनियम 1935 किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?
उत्तर : साइमन कमीशन ,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसने भारत सरकार अधिनियम 1935 को "गुलामी का अधिकार-पत्र" कहा था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी से क्राउन को कब स्थानांतरित किया गया?
उत्तर : 1858 के चार्टर अधिनियम के अंतर्गत,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (GIC)
, 2010
किसने 1935 के अधिनियम के बारे में कहा था "एक कार जिसमें ब्रेक तो है पर इंजन नहीं?”
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2007
प्रथम ‘भारत रत्न’ पुरस्कार किस वर्ष में दिया गया?
उत्तर : 1954,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
किसको ‘भारत रत्न’ सम्मान प्रदान नहीं किया गया है?
उत्तर : आचार्य नरेंद्र देव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
यह किसने कहा- ‘मुझे इस आरोप के संबंध में कोई क्षमा नहीं मांगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 के एक बड़े भाग को पुनः उत्पादित कर दिया गया है?
उत्तर : डॉ. बी.आर. अंबेडकर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत लागू की गयी थी?
उत्तर : 1919,
UPPCS (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांततः कब स्वीकार किया गया?
उत्तर : 1853 में,
46th BPSC (Pre)
, 2003
किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?
उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम 1892,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
द्वैध शासन प्रणाली लागू करने वाला एक्ट कब आया था?
उत्तर : 1919 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई?
उत्तर : रेग्यूलेटिंग अधिनियम 1773,
UPPCS (Pre)
, 1998
किस अधिनियम द्वारा भारत में शासन का ढांचा और उसकी विशेषताएं एकात्मक और केंद्रीय हो गई?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1919 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 1998
भारत सरकार अधिनियम 1919 द्वारा सत्ता का अधिकांश भाग किसे हस्तांतरित किया गया?
उत्तर : प्रांतों को,
UPUDA/LDA (Pre)
, 1998