- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- क्षुद्र ग्रह, उल्का एवं घूमकेतु
ग्रह नहीं है
उत्तर : चन्द्रमा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
चन्द्रग्रहण होता है जब
उत्तर : सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
सोलिनी नामक अंतरिक्ष यान को चन्द्रमा की कक्षा में भेजने वाला देश है
उत्तर : जापान,
UPPCS (Pre)
, 2009
चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी है
उत्तर : 364 हजार किमी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
ब्लूमून परिघटना होती है
उत्तर : जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2009
पृथ्वी पर से चन्द्रमा के पृष्ठ का कितना भाग दिखाई देता है
उत्तर : केवल एक भाग,
UPPCS (Pre)
, 2006
जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो
उत्तर : उसका भार घट जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2006
जब अर्द्धचन्द्र होता है तो सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्र के बीच का कोण होता है
उत्तर : 90ú,
UPPCS (Pre)
, 2005
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात नहीं सुन सकते क्योंकि
उत्तर : चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2003
पूर्णिमा के चन्द्रमा के सामान्य से अधिक चमकदार होने का कारण है
उत्तर : उपभू,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
मानव ने चन्द्रमा पर पहला कदम कब रखा?
उत्तर : 1969 में,
MPPCS (Pre)
, 1995
सीआफ ट्रांक्विलिटी स्थित है
उत्तर : चन्द्रमा पर ,
MPPCS (Pre)
, 1995
चन्द्रमा के किस परिस्थिति में चन्द्रग्रहण होता है?
उत्तर : पूर्ण चन्द्र,
MPPCS (Pre)
, 1992