- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मापक यंत्र एवं पैमाने
सूर्य के प्रकाश से पारा-बैंगनी विकिरण अभिक्रिया से क्या पैदा करती है?
उत्तर : ओजोन,
UPPCS (Pre)
, 2018
युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
उत्तर : ओजोन परत-ट्रोपोस्फीयर,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसमें ओजोन की सर्वाधिक सांद्रता मिलती है?
उत्तर : स्ट्रैटोस्फीयर में,
UPPCS (Pre)
, 2018
सल्फर डाइऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
उत्तर : ईंट के भट्ठे ,
UPPCS (Pre)
, 2017
वायुमंडल में ओजोन परत
उत्तर : पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती हैं,
UPPCS (Pre)
, 2016
वायुमंडल में सबसे निचली परत है।
उत्तर : क्षोभमंडल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
समतापमंडल में ओजोन के स्तर को प्राकृतिक रूप से विनियमित किया जाता है।
उत्तर : नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2016
ओजोन परत को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषक हैं।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (Pre)
, 2015
ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है।
उत्तर : अल्ट्रावायलेट किरणों से,
UPPCS (Pre)
, 2014
ओजोन छिद्र के लिए कौन उत्तरदायी है।
उत्तर : CFC (क्लोरोफ्रलोरोकार्बन) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
ओजोन परत के घास के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
‘मांट्रियल प्रोटोकॉल’ निम्न से संबंधित है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)
, 2014
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 16 सितंबर,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
सूर्य से आने वाला हानिकारक पराबैगनी विकिरण कारण हो सकता है।
उत्तर : त्वचीय कैंसर का,
UPPCS (Pre)
, 2014
वायुमंडल में उपस्थित ओजोन द्वारा निम्न विकिरण अवशोषित किया जाता है
उत्तर : पराबैगनी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
ओजोन छिद्र का कारण है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)
, 2013
तिब्बत के पठार के ऊपर वर्ष 2005 में ‘ओजोन आभामंडल’ (ओजोन हैलो) का पता लगाया था।
उत्तर : जी.डब्ल्यू. केंट मूर,
UPPCS (Mains)
, 2013
वैज्ञानिकों की निम्न टीमों में किसने सर्वप्रथम अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र का पता लगाया।
उत्तर : ब्रिटिश टीम ने,
UPPCS (Mains)
, 2013
ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊंचाई पर है।
उत्तर : 20 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
ओजोन रिक्तिकारक पदार्थ है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन, हैलोन्स तथा कार्बन टेट्राक्लोराइड,
UPPCS (Pre)
, 2012
ओजोन परत अवस्थित है
उत्तर : समतापमंडल में ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
फ्रिजों में कौन-सी गैस भरी जाती है।
उत्तर : मैफ्रन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मांट्रियल प्रोटोकॉल किसके रक्षण से संबंधित है।
उत्तर : ओजोन परत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
पृथ्वी को उच्च ऊर्जा विकिरण से संरक्षित करती हैं।
उत्तर : ओजोन परत ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
वायुमंडल में किस एक की उपस्थिति से ओजोनोस्फेयर में ओजोन परत का क्षरण होता है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (GIC)
, 2009
ओजोन परत मुख्यतः जहां अवस्थित रहती है, वह है
उत्तर : स्ट्रैटोस्फियर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
ग्रीन हाउस गैसों में से कौन है जिसके द्वारा ट्रोपोस्फियर में ओजोन प्रदूषक नहीं होता है।
उत्तर : कार्बन मोनोऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2008
ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है।
उत्तर : अंटार्कटिका के ऊपर ,
MPPCS (Pre)
, 2008
वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है।
उत्तर : आल्ट्रावायलेट किरणों को ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
क्लोरोफ्रलोरो कार्बन के लिए सत्य नहीं है
उत्तर : यह ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ में योगदान नहीं देती है।,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
ओजोन परत की क्षीणता के उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : विलायक के रूप में प्रयुक्त मिथाईल क्लोरोफार्म ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2015
ग्रीन हाउस प्रभाव से संबंधित हैं
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
ओजोन परत मानव के लिए उपयोगी है, क्योंकि
उत्तर : यह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती,
MPPCS (Pre)
, 1994
कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
उत्तर : थर्मल पावर स्टेशन
नाइट्रस ऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
उत्तर : जल मग्न धान के खेत
ओजोन से संबंधित हैं
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरोकार्बन (CFC)
रॉकेट ईंधन से संबंधित हैं
उत्तर : केरोसिन तेल