- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आपात उपबंध
नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष (उपसभापति) कौन था?
उत्तर : अरविन्द पनगडि़या,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन एक संविधानेतर संस्था है?
उत्तर : नीति आयोग ,
UPPCS (Pre)
, 2018
नीति आयोग द्वारा 2016 में डिजिटल भुगतान पर मुख्यमंत्रियों की एक समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया था?
उत्तर : एन- चंद्रबाबू नायडू ,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद कब गठित की गई थी?
उत्तर : 6 अगस्त, 1952 को,
UPPCS (Mains)
, 2016
योजना आयोग का अंत किस प्रधानमंत्री ने किया?
उत्तर : नरेंद्र मोदी,
UPPCS (Pre)
, 2015
वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय का प्रस्ताव किसने दिया था?
उत्तर : एम-वी- माथुर ,
MPPCS (Pre)
, 2015
नीति आयोग के विषय में कौन-सा एक सही नहीं है?
उत्तर : इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत में इसमें से कौन योजना आयोग का उपाध्यक्ष नहीं रहा है?
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, क्या अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार का कारण नहीं है?
उत्तर : ऋणग्रस्तता,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन सा एक राज्य मानव अधिकार आयोग का कार्य नहीं है?
उत्तर : मानव अधिकारों का उल्लंघन करने वालों को सजा देना,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन योजना आयोग तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्त्ता का कार्य करता है?
उत्तर : राष्ट्रीय एकीकरण परिषद,
UPPCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय विकास परिषद के सचिव के रूप में भूमिका कौन निभाता है?
उत्तर : सचिव, योजना आयोग ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा एक संविधान का अंग नहीं है
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में किसे आर्थिक मंत्रिमण्डल के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : योजना आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 2010
योजना आयोग पंचवर्षीय योजनाओं द्वारा राष्ट्रीय संसाधनों के संतुलित उपयोग हेतु दिशानिर्देश तय करता है जिसका प्रभाव क्षेत्र है
उत्तर : संघ और राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस राज्य द्वारा वर्ष 2003 में गोरखाओं को ओ-बी-सी- का दर्जा दिया गया?
उत्तर : उत्तराखंड में,
UPPCS (Mains)
, 2010
राष्ट्रीय विकास परिषद के क्षेत्रधिकार में कौन विषय शामिल है?
उत्तर : राष्ट्रीय योजना की उन्नति पर चर्चा करती है_ राष्ट्रीय योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति के उपाय सुझाती है_ राष्ट्रीय योजना निर्माण हेतु दिशानिर्देश प्रदान करती है,
UPPCS (Mains)
, 2010
किसने मंडल आयोग का गठन किया है? जिसके प्रस्तावों ने अक्षुण्ण विवाद का सूत्रपात किया है
उत्तर : मोरारजी देसाई,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत के योजना आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : पंडित जवाहर लाल नेहरू ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय विकास परिषद की अध्यक्षता कौन करता है?
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 15 मार्च, 1950,
47th BPSC (Pre)
, 2005
योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य संबंध किससे है?
उत्तर : पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
योजना आयोग की स्थापना किसके द्वारा की गई?
उत्तर : संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर,
UPPCS (Pre)
, 1999
योजना आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम से महत्व का दर्जा दिया गया है
उत्तर : भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 1994
मंडल आयोग रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत की गई?
उत्तर : 1980,
UPPCS (Pre)
, 1991