- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्रकाश
कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा
उत्तर : हाइड्रोजन
UPPCS (Mains)
, 2017
फुलेरीन का संबंध है
उत्तर : फ्रलुओरिन युक्त कार्बनिक यौगिक
UPPCS (Mains)
, 2017
न्यूक्लीयर रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है
उत्तर : भारी पानी
UPPCS (Pre)
, 2016
वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : निकेल
UPPCS (Mains)
, 2016
ईधनों में कौन न्यूनतम वायु प्रदूषण करता है
उत्तर : हाइड्रोजन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारी पानी का अणु भार होता है
उत्तर : 20
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है?
उत्तर : क्लोरीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहते है
उत्तर : उत्क्रम परासरण
UPPCS (Pre)
, 2013
वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है
उत्तर : हाइड्रोजन
UPPCS (Mains)
, 2013
समुद्री जल को शुद्ध जल में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जा सकता है?
उत्तर : उत्क्रम परासरण
RAS/RTS (Pre)
, 2008
‘हैवी वॉटर’ में
उत्तर : हाइड्रोजन के स्थान पर डयूटीरियम (Deuterium) होता है
UPPCS (Mains)
, 2007
भार के अनुसार पानी (H 2 O) में हाइड्रोजन की प्रतिशतता है
उत्तर : 11.11%
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है?
उत्तर : 78 – 79%
MPPCS (Pre)
, 2006
हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?
उत्तर : पानी
47th BPSC (Pre)
, 2005
पानी की स्थायी कठोरता के लिए कौन उत्तरदायी है
उत्तर : कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स व सल्फेट्स
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
जल के लिए PH मान होता है
उत्तर : लगभग 7
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
अशुद्ध जल से बड़ी मात्र में पेयजल तैयार किया जाता है
उत्तर : निर्लवणीकरण (Desalination) द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
भारी जल का रासायनिक फार्मूला है
उत्तर : D2O
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
पानी का शुद्धतम रूप है
उत्तर : वर्षा का पानी
MPPCS (Pre)
, 2000
फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?
उत्तर : स्कंदन
RAS/RTS (Pre)
, 2000
एक तत्व X के बाह्यतम कक्ष में चार इलेक्ट्रॉन हैं। हाइड्रोजन के साथ इसके साथ यौगिक का कौन सा सूत्र होगा?
उत्तर : XH4
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारी पानी वह पानी होता है
उत्तर : जिसमें हाइड्रोजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारी जल एक प्रकार का
उत्तर : मंदक है।
UPPCS (Pre)
, 1993