- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अनुसूचित जनजातियां
ताप के किस पैमाने में ट्टणात्मक मान नहीं होता है?
उत्तर : केल्विन
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
उष्मा की इकाई है
उत्तर : अर्ग, कैलोरी तथा जूल
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
हल्के रंग के कपडों की मांग गर्मीयों में बढ़ जाती है, क्योंकि
उत्तर : हल्का रंग कम उष्मा अवशोषित करता है
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कितना तापक्रम होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगें?
उत्तर : 40
UPPCS (Mains)
, 2015
मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4 F है। इसके बराबर O°C में तापक्रम है
उत्तर : 36.89°C
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
शुष्कता दशा संदर्भित है
उत्तर : निम्न आर्द्रता से
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
जब बर्फ पिघलती है तब
उत्तर : उसका आयतन घटता है
UPPCS (Pre)
, 2012
डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है
उत्तर : वाष्प शीतलन
RAS/RTS (Pre)
, 2012
ऊंचाई वाले स्थानों में भोजन पकाने के लिए नमक मिलाया जाता है क्यों?
उत्तर : ऊंचाई वाले स्थानों पर तापमान कम होता है, नमक से क्वथनाकं बढ़ जाता है
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
उत्तर : वाष्पीकरण
UPPCS (Pre)
, 2012
प्रेशर कुकर में हत्था किस पदार्थ का बनाया जाता है?
उत्तर : एबोनाइट
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
एयरकंडीशनर और एयर कूलर में क्या समानता है?
उत्तर : दोनों तापक्रम और वायु की गति को नियंत्रित करते है
UPPCS (Mains)
, 2011
एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?
उत्तर : AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है
UPPCS (Mains)
, 2011
एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?
उत्तर : AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है
UPPCS (Mains)
, 2011
एक ग्राम बर्फ को 0°C तापक्रम से वाष्प में 100°C तापक्रम तक ले जाने के लिए कितने कैलोरी ऊष्मा की आवश्यकता होगी?
उत्तर : 720 कैलोरी
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
‘परम शून्य ताप’ क्या है?
उत्तर : सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम सम्भव तापमान
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
फ्रीजर पर बर्फ इकठ्ठी होती है तो रेफ्रिजरेटर में शीतलन बुरी तरह प्रभावित होता है, क्योंकि
उत्तर : बर्फ दुर्बल चालक है
UPPCS (Pre)
, 2010
अंतरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा (Space based solar power- SBSP) क्या है?
उत्तर : बाह्य अंतिरक्ष में सौर ऊर्जा का स्रोत। भारत में भी इसे राष्ट्रीय नीति के रूप में अपनाने की बात हो रही है इससे ऊर्जा की 99% आपूर्ति निर्बाध ढंग से हो सकती है
UPPCS (Pre)
, 2010
वायुमंडल हमारे ऊपर बहुत अधिक दबाव डालता है, परन्तु हम इसका अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि
उत्तर : हमारा रक्त वायुमंडल के दबाव से कुछ अधिक दबाव डालता है
UPPCS (Pre)
, 2010
जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि।
उत्तर : फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है
UPPCS (Pre)
, 2009
बर्फ का टुकड़ा पेय को ठंडा बना देता है क्योंकि
उत्तर : बर्फ पिघलने के लिए पेय से गुप्त ऊष्मा लेता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
100॰ से- की वाष्प द्वारा उत्पन्न जलन उसी ताप के पानी द्वारा उत्पन्न जलन से अधिक गंभीर होती है, क्योंकि
उत्तर : वाष्प द्वारा अधिक ऊष्मा दी जाती है
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है?
उत्तर : एथिलीन ग्लाइकॉल
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किस अवस्था में गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएगें?
उत्तर : 20% आर्द्रता, 60% तापक्रम
UPPCS (Pre)
, 2008
गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि
उत्तर : पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
MPPCS (Pre)
, 2008
एक विशेष दिन व समय में चुरू में 48°C व शिमला में 24°C तापमान था, सभी रूपों में समान धातु के दो प्यालों में पानी, चुरू में 95°C व शिमला में 71°C पर रखा गया। दोनों में से कौन सा प्याला कमरे के तापमान पर पहले पहुँचा
उत्तर : दोनों प्याले कमरे के तापमान पर एक ही समय पहुँचे
RAS/RTS (Pre)
, 2008
बादल आच्छादित रातें स्वच्छ आकाश वाली रातों से अधिक गरम होती हैं, क्योंकि
उत्तर : बादल पृथ्वी तथा हवा से ऊष्मा का विकिरण रोकते है
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
किस बिंदु पर फॉरेनहाइट तामक्रम सेंटीग्रेट तापक्रम का दोगुना होता है?
उत्तर : 160°C
RAS/RTS (Pre)
, 2007
थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो
उत्तर : किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है
UPPCS (Pre)
, 2007
रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है
उत्तर : 4°C
UPPCS (Pre)
, 2007
गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना ज्यादा आरामदेह है क्योंकि
उत्तर : वे अपने ऊपर पड़ने वाली ऊष्मा को परावर्तित कर देते है,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जल युक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है, तो पानी का स्तर
उत्तर : वही रहेगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है
उत्तर : 310 K
RAS/RTS (Pre)
, 2006
गर्म करने से विस्तारण
उत्तर : पदार्थ का घनत्व घटा देता है
UPPCS (Pre)
, 2006
जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो परिवर्तन होता है
उत्तर : क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है
UPPCS (Mains)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
एक स्वस्थ्य मनुष्य के शरीर का ताप होता है
उत्तर : 37°C
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
थर्मोस्टेट का प्रयोजन है
उत्तर : तापमान को स्थिर रखना
MPPCS (Pre)
, 2005
कमरे को ठंडा किया जा सकता है
उत्तर : संपीडित गैस को छोड़ने से
47th BPSC (Pre)
, 2005
तापस्थायी किसे स्थिर बनाए रखने का एक साधन है?
उत्तर : ताप
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
यदि हवा का तापमान बढ़ता है तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता
उत्तर : बढ़ती है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003