- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्वत
किलोमंजारो कहां स्थित है?
उत्तर : तंजानिया,
UPPCS (Mains)
, 2015
माउंट मेरापी ज्वालामुखी कहां स्थित है?
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है
उत्तर : माउंट कोटोपैक्सी,
UPPCS (Pre)
, 2015
ज्वालामुखी में सबसे अधिक कौन सी गैस निकलती है?
उत्तर : जलवाष्प,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
क्रियाशील ज्वालामुखी है
उत्तर : एटना एवं विसुवियस ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कोटापैक्सी ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : इक्वेडोर,
UPPCS (Pre)
, 2010
अफ्रीका का सर्वोच्च शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है
उत्तर : तंजानिया में,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन सक्रिय ज्वालामुखी है?
उत्तर : कोटापैक्सी, एटना एवं फ्रयूजीयामा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है
उत्तर : किलायू ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
पृथ्वी के अन्दर पिघले पदार्थ को कहते हैं
उत्तर : मैग्मा (लावा),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
लावा के ठोस होने के फलस्वरूप पृथ्वी के अन्दर निर्मित चट्टानों को कहते हैं
उत्तर : प्लूटोनिक चट्टाने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘मौनालोआ’ एक सक्रिय ज्वालामुखी है
उत्तर : हवाई का ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
किसे ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है?
उत्तर : स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को,
UPPCS (Mains)
, 2004
किलिमंजारों है एक
उत्तर : आग्नेयगिरि,
44th BPSC (Pre)
, 2000
माउंट एटना है
उत्तर : एक ज्वालामुखी,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
मौनालोआ उदाहरण है
उत्तर : सक्रिय ज्वालामुखी का,
39th BPSC (Pre)
, 1994
माउण्ट किनाबालू कहां स्थित है?
उत्तर : मलेशिया
अल बुर्ज कहां स्थित है?
उत्तर : ईरान
अकांकगुआ कहां स्थित है?
उत्तर : अर्जेन्टीना
सबनकाया ज्वालामुखी कहां स्थित है?
उत्तर : पेरू
कोलिमा ज्वालामुखी कहां स्थित है?
उत्तर : मैक्सिको
एटना ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : सिसिली
विसुवियस ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : इटली
येरिबस ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : रासद्वीप