- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आयोजना
विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली योजना का नाम है
उत्तर : उदय (Ujwal Discom Assurance Yojana), नवंबर, 2015 से प्रारंभ,
UPPCS (Pre)
, 2017
ह्नदय (Heritage City Development and Augmentation Yojana) कब प्रांरभ की गई।
उत्तर : 21 जनवरी, 2015 (शहरी नियोजन, आर्थिक विकास और हेरिटेज संरक्षण की एकीकृत योजना है।),
UPPCS (Pre)
, 2017
शहरों में मूलभूत संरचना सुधार हेतु योजना है
उत्तर : अमृत योजना (Atal Mission for Negivenation and Urban Transformation- AMRUT), 24 जून, 2015,
UPPCS (Pre)
, 2017
सरसों की उन्नतशील प्रजातियां हैं
उत्तर : क्रांति, माया, वरूणा है जिन्हें टी-59 कहा जाता है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
रबी की फसल मटर की उन्नत प्रजातियां कौन सी है?
उत्तर : रचना, शिखा, मालवीय मटर-15, पंत मटर-5, जय, सपना, आदर्श, पंत पी-42 तथा अमल है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
खरीफ की मुख्य फसल मूंगफली की प्रमुख प्रजातियां जो उत्तर प्रदेश में बोयी जाती है
उत्तर : चित्र, कौशल, प्रकाश (CSMG-884), अम्बर, टी.जी., उत्कर्ष, दिव्या ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
भारतीय अर्थ-व्यवस्था में कृषि का योगदान
उत्तर : घट रहा है,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से संबंधित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र से तथा ग्रामीण क्षेत्र से,
UPPCS (Mains)
, 2017
कृषि क्षेत्र में किस वर्ष वृद्धि की दर ऋणात्मक रही?
उत्तर : वर्ष 1914-15 में,
UPPCS (Mains)
, 2017
Co. 1148 एक महत्वपूर्ण प्रजाति है
उत्तर : गन्ना की,
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) सम्बंधित है।
उत्तर : गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को मुफ्रत बिजली के प्रावधान से (सितम्बर, 2017-दिसंबर, 2018 तक),
UPPCS (Mains)
, 2017
पी. सेनगुप्ता और जी- एस- दायक (1968) ने भारत को कितने लघु कृषि प्रदेशों में बांटा था
उत्तर : 60 (4-मैक्रो, 25-मेगा, 60-माइक्रो),
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी
उत्तर : वर्ष 1992,
UPPCS (Pre)
, 2016
राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया था
उत्तर : 10वीं पंचवर्षीय योजना (2005-06) ,
UPPCS (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का उद्देश्य नहीं है
उत्तर : साख सुविधाओं को सृदृढ़ करना,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में फसलों की बुआई के अन्तर्गत शुद्ध क्षेत्रफल है
उत्तर : 14 करोड़ हेक्टेयर जनगणना-2011 के अनुसार कृषि योग्य कुल भूमि 15.97 करोड़ हेक्टेयर पर है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कृषि वित्त का प्रमुख सिद्धांत है
उत्तर : उद्देश्य, व्यक्ति और उत्पादकता नियोजन,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में धीमी कृषि विकास गति के लिए प्रभावी कारण है
उत्तर : ग्रामीण निर्धनता,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत सरकार ने कीमत स्थिरीकरण कोष की स्थापना का निर्णय लिया है
उत्तर : कॉफी और चाय उत्पादकों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2016
हरियाली योजना सम्बंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम’ प्रारम्भ किया गया
उत्तर : वर्ष 2008,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसान क्रेडिट कार्ड योजना खेती की आवश्यकताओं हेतु पर्याप्त एवं समयानुकूल प्रदान करती है
उत्तर : साख,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत में वर्ष, 2000 में प्रारम्भ किया गया
उत्तर : आंध्र-प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में भूमि सुधार के प्रमुख तत्व है
उत्तर : मध्यस्थों का उन्मूलन, किरायेदारी विनियमन, चकबंदी, सहकारिका को बढ़ावा देना ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण सम्बंधी संस्तुति करता है।
उत्तर : कृषि लागत एवं कीमत आयोग,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : तिलहन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस वर्ष कृषि और संबद्ध क्षेत्रें की वार्षिक औसत वृद्धि दर (स्थिर मूल्यों पर) नकारात्मक हो गयी थी?
उत्तर : वर्ष 2002-03,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
विश्व में हरित क्रांति के जनक है
उत्तर : नॉर्मन ई. बोरलॉग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है
उत्तर : वाराणसी में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड (AICIL) द्वारा किया जाता है
उत्तर : वर्षा बीमा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा रेनफेड एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम (त्।क्च्) आरम्भ किया गया था
उत्तर : वर्ष, 2011-12 से 2013-14 तक,
UPPCS (Pre)
, 2015
‘लघु कृषक-विकास योजना’ आरंभ की गई
उत्तर : वर्ष 1971 से,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसी फार्म के चल लागत पूंजी में शामिल नही है
उत्तर : भूमि राजस्व,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
दीर्घकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जाता है
उत्तर : भूमि विकास बैंक द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
विकास का भारतीय मॉडल किसके हितों की सुरक्षा करता है?
उत्तर : व्यक्ति और राज्य दोनों,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अंशदान नहीं देता है
उत्तर : निजीधन उधार देने का प्रचलन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
समर्थित मूल्यों पर खाद्यानों की सार्वजनिक खरीद नीति सुनिश्चित करती है
उत्तर : कृषि मूल्यों में स्थिरता, कृषकों को प्रेरणादायक मूल्य, सार्वजनिक वितरण के लिए खाद्यान्नों का भण्डारण,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कृषि उत्पादों की मांग पाई जाती है
उत्तर : स्थायकत्वहीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2012
सोयाबीन’ की खेती के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2012