- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- क्षेत्रफल
पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों (सीटों) के संदर्भ में क्या प्रावधान है?
उत्तर : इसका प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 243 क् (3) में किया गया है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
पंचायती राज से संबंधित समितियों का कालक्रमानुसार क्या है?
उत्तर : बी आर मेहता समिति (1957), अशोक मेहता समिति (1977), राव समिति (1985), एल-एम- सिंधवी समिति (1986) ,
UPPCS (Mains)
, 2017
वह न्यूनतम जनसंख्या कितनी है जिसके नीचे (73वें संशोधन अधिनियम के उपबन्ध के अनुसार) मध्यवर्ती स्तर पर पंचायते गठित नहीं की जा सकती
उत्तर : 20 लाख जनसंख्या,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (ZJ) के अनुसार सहकारी समिति के निदेशकों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायत चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण किस राज्य में लागू नहीं होगा?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है?
उत्तर : राज्य का विधानमंडल ,
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधी प्रावधान दिए गए हैं?
उत्तर : IX ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायती राज व्यवस्था क्यों अपनाई गई थी?
उत्तर : लोकतंत्र की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायतों में से किन्हें उत्तर प्रदेश में जिला योजना में सम्मिलित किया जाता है?
उत्तर : नगर पंचायत,ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतों के लिए कुल कितने विषय निर्धारित किए गए हैं
उत्तर : 29 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016
‘ग्राम सभा’का क्या अभिप्राय है?
उत्तर : ग्राम स्तर के पंचायत क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत के ‘पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार (शिल्पी)’ किसे कहा जाता है?
उत्तर : बी.आर. मेहता ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
बलवन्त राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पंचायती राजव्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2015
पंचायती राज प्रणाली में पंचायत समिति किस स्तर पर गठित होती है?
उत्तर : ब्लाक स्तर पर ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने के लिए ‘वित्त आयोग’का गठन करता है?
उत्तर : संबंधित राज्य का राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2015
किस राज्य में बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम स्थापित की गई?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2015
73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य कौन है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2015
प्रतिनिधित्व के तरीके में सुधार हेतु सुझाव दिए
उत्तर : जी.वी.आर. राव,
UPPCS (Pre)
, 2013
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख कार्य क्या है?
उत्तर : राज्य के पंचायतों एवं नगापालिकाओं के चुनाव के लिए मतदाता सूचियों को तैयार करता है_ राज्य की पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के लिए निर्वाचन करवाता है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन ‘तृण मूल लोकतंत्र’से संबंधित है?
उत्तर : पंचायती राज पद्धति ,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में प्रत्येक पंचायत का कार्यकाल किस दिनांक से पांच वर्ष का होता है?
उत्तर : अपने प्रथम अधिवेशन के लिए निर्धारित तिथि से ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?
उत्तर : भाग 9 UP ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
पंचायत निर्वाचन हेत राज्य निर्वाचन आयुक्त किसके द्वारा नियुक्त किया जाएगा?
उत्तर : राज्य के राज्यपाल द्वारा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
कौन-सा एक सामुदायिक विकास का पहला स्थापित कार्यक्रम है?
उत्तर : राष्ट्रीय प्रसार सेवा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
कौन राज्य सरकार तथा स्थानीय शासन के बीच राजस्व बंटवारे के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर : राज्य वित्त आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2013
किस संविधान संशोधन अधिनियम से नगरपालिकाओं की संवैधानिक प्रस्थिति की गई है?
उत्तर : संविधान (चौहत्तरवां संशोधन) अधिनियम,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
पंचायती राज से संबंधित प्रावधान भारत में कब से लागू की गई?
उत्तर : 73वां संविधान संशोधन, 24 अप्रैल, 1993 ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन-सी एक समिति भारत में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित नहीं है?
उत्तर : दिनेश गोस्वामी समिति (निर्वाचन संबंधी),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
उत्तर प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
उत्तर : कुल स्थानों का एक तिहाई,
UPPCS (Pre)
, 2012
एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है यदि उसने कितनी आयु पूर्ण कर ली हो?
उत्तर : 21 वर्ष की आयु ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आयोजना बनाने, सम्पादन करने व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निम्न में से किसकी है?
उत्तर : ग्राम पंचायत ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शहरी स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा दिया गया?
उत्तर : 74वां ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किन राज्य सरकारों ने 2010 तक स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण 50 प्रतिशत कर दिया है?
उत्तर : बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,
BPSC (Pre)
, 2011
पंचायत समिति के सदस्य किनके द्वारा चुने जाते है?
उत्तर : जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
स्थानीय शासन में ग्रामीण स्तर पर किस एक पर प्रतिबंध है?
उत्तर : राजनैतिक दल,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस राज्य में पंचायती राज संस्था नहीं है?
उत्तर : नागालैंड,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015