- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- झूमिंग कृषि
तवा बांध निर्मित है
उत्तर : तवा नदी पर,
UP ACF (Pre)
, 2017
कोल बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है?
उत्तर : सतलज नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2017
ताप्ती नदी पर निर्मित है
उत्तर : काकरापारा बांध ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
पंचेट हिल बांध स्थित है
उत्तर : दामोदर नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा बांध सिंचाई के लिए नहीं है?
उत्तर : शिवसमुद्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत में प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई थी
उत्तर : दार्जिलिंग में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
गांधी सागर बांध अवस्थित है
उत्तर : चम्बल नदी पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
सरदार सरोवर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : नर्मदा नदी पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
गोविन्द बल्लभ पंत सागर जलाशय स्थित है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
‘गंडक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
उत्तर : बिहार व उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना’ निर्मित है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
अति-विवादित ‘बब्ली प्रोजेक्ट’ किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
गांधी सागर शक्ति परियोजना स्थापित है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2012
मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2010
उकाई प्रोजेक्ट निर्मित है
उत्तर : ताप्ती नदी पर,
MPPCS (Pre)
, 2008
हीरा कुण्ड परियोजना अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जायकवाड़ी परियोजना पर अवस्थित है
उत्तर : गोदावरी नदी पर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
कोयना परियोजना अवस्थित है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
तुलबुल परियोजना का संबंध है
उत्तर : झेलम नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2007
बगलिहार पॉवर प्रोजेक्ट, जिसके विषय में पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक के समक्ष विवाद उठाया गया, भारत द्वारा जिस नदी पर बनाया जा रहा है वह है
उत्तर : चिनाब नदी,
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2009
रामगंगा परियोजना अवस्थित है
उत्तर : रामगंगा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2007
राणा प्रताप सागर जलाशय अवस्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)
, 2006
महाकाली संधि में भारत और किस देश के मध्य है?
उत्तर : नेपाल,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘तीस्ता जल विद्युत परियोजना’ किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
दुलहस्ती हाइड्रो पावर स्टेशन’ किस नदी पर अवस्थित है?
उत्तर : चिनाब,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
पोचम्पाद बहुद्देशीय परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गोदावरी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2003
ककरापारा जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2003
कालागढ़ बांध किस नदी पर बना हुआ है?
उत्तर : रामगंगा पर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
बगलिहार पनविद्युत परियोजना, जो हाल में चर्चित रही है, स्थित है
उत्तर : जम्मू और कश्मीर में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट-तृतीय, तीस्ता नदी पर प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट का स्थान है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Mains)
, 2003
कलपोंग जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
उत्तर : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
योजनाओं में कौन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक का संयुक्त कार्य है?
उत्तर : तेलुगू-गंगा,
UPPCS (Mains)
, 1999
बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत में सबसे पुराना जल विद्युत स्टेशन है
उत्तर : सिद्राबाग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
तेलुगू-गंगा परियोजना से किस शहर को पानी मिलेगा?
उत्तर : मद्रास (चेन्नई),
UPPCS (Pre)
, 1996