- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पुरस्कार/सम्मान
कीट-संवर्धन क्या है
उत्तर : कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जीवाश्म का अध्ययन कहलाता है
उत्तर : पेलियो बायोलॉजी
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : ओलरीकल्चर
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
लीथोट्रिप्सी क्या है?
उत्तर : गुर्दे की पथरी किरणों द्वारा तोड़ना
MPPCS (Pre)
, 2010
हाइड्रोपोनिक्स क्या है?
उत्तर : मृदा विहीन पादप संवर्धन
UPPCS (Mains)
, 2009
इन्टोमॉलॉजी
उत्तर : कीटों का अध्ययन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
वृद्धवस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते है।
उत्तर : जेनेन्टोलॉजी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2014
शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है
उत्तर : ऑक्सीजन का परिवहन
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2007
पैलियो वनस्पति के अन्तर्गत अध्ययन करते हैं
उत्तर : पादप जीवाश्मों का
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
फिलोलॉजी
उत्तर : भाषा की संरचना एवं विकास इतिहास का अध्ययन
UPPCS (Mains)
, 2005
वर्मीकल्चर में प्रयुक्त वर्म है
उत्तर : अर्थवर्म
UPPCS (Mains)
, 2005
पिसी कल्चर में अध्ययन किया जाता
उत्तर : मछली पालन का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : एंटोमोलॉजी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
फूलों के अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : एन्थोलॉजी
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
रेशमकीट पालन को कहते हैं
उत्तर : सेरीकल्चर
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
लेक्सिकोग्राफी का संबंध है
उत्तर : शब्दकोष के संयोजन से
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
‘विटिकल्चर’ के द्वारा उत्पादित होता है
उत्तर : अंगूर
UPPCS (Mains)
, 2003
मधुमक्खी का उपयोग किया जाता है
उत्तर : एपीयोलॉजी
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
फिलाटेलिस्ट क्या करता है?
उत्तर : डाक टिकट जमा करता है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2002
सर्पों के विषय में जानकारी प्राप्त करना कहलाता है
उत्तर : हर्पेटोलॉजी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
पैडालॉजी किसके वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है
उत्तर : मिट्टी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है
उत्तर : जीवित व मृत जानवरों दोनों का
UPPCS (Pre)
, 1995
जनसंख्या एवं मानव जाति के महत्वपूर्ण आंकड़ों के अध्ययन से संबंधित है
उत्तर : जनांकिकी
UPPCS (Pre)
, 1994
विभिन्न संस्कृतियों के वैज्ञानिक विवरण के तुलनात्मक अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : इथनोलॉजी
RAS/RTS (Pre)
, 1994
जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को कहते हैं
उत्तर : बायोनिक्स
RAS/RTS (Pre)
, 1994
जेरोन्टोलॉजी किसके अध्ययन से संबंधित है
उत्तर : वृद्ध
MPPCS (Pre)
, 1993
अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?
उत्तर : आस्टियोलॉजी
UPPCS (Pre)
, 1990
पक्षी का अध्ययन कहलाता है
उत्तर : आर्निथोलॉजी
वंशागति का अध्ययन कहलाता है
उत्तर : जेनेटिक्स
पर्यावरण का अध्ययन कहलाता है
उत्तर : इकोलॉजी
हॉर्टीकल्चर में अध्ययन किया जाता
उत्तर : पौधों का
आइकोनोग्राफी
उत्तर : चित्रकला/प्रतिमाओं का अध्ययन