- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- शैल तंत्र
ज्वार का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : महाराष्ट्र में ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
‘माही, सुगन्धा’ किस फसल की प्रजाति है? -
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2015
गेहूं की कौन-सी प्रजाति प्रेरित उत्परिवर्तन द्वारा विकसित की गई है?
उत्तर : सोनोरा-64,
UPPCS (Mains)
, 2015
राज 3077 एक प्रजाति है
उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘करनाल बंट’ एक बीमारी है
उत्तर : गेहूं की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘ट्रिटिकेल’ किन दो के बीच का संकर (क्रॉस) है?
उत्तर : गेहूं एवं राई,
UPPCS (Mains)
, 2014
रबी की फसलों को बोया जाता है
उत्तर : अक्टूबर से नवंबर तक,
MPPCS (Pre)
, 2013
गेहूं में बैनेपन का जीन है
उत्तर : नोरिन-10,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
गेहूं के साथ दो फसली के लिए अरहर की उपयुक्त किस्म है
उत्तर : यू.पी.ए.एस. ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
वर्ष 2006-07 तथा 2009-10 के दौरान भारत में गेहूँ का उत्पादन
उत्तर : बढ़ा है,
UPPCS (Mains)
, 2009
गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
MPPCS (Pre)
, 2008
45th BPSC (Pre)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किसके उत्पादन में भारत में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है?
उत्तर : गेहूँ और गन्ना के,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन-सा क्रम तीन बड़े गेहूँ उत्पादक राज्यों की दृष्टि से सही है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2006
कल्याण सोना एक किस्म है
उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मैकरोनी गेहूं सबसे उपयुक्त किन परिस्थितियों में है?
उत्तर : असिंचित परिस्थितियों के लिए ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-सा एक गेहूं की फसल का रोग है
उत्तर : रस्ट,
UPPCS (Mains)
, 2004
किन महीनों में रबी फसल की बुआई होती है?
उत्तर : अक्टूबर-नवंबर,
MPPCS (Pre)
, 2000
कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?
उत्तर : मसूर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
देश में गेहूं का उत्पादन कम होने की आशंका से भारत ने किस देश के साथ 15 लाख टन गेहूँ आयात करने के लिए अनुबंध किया है?
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया,
MPPCS (Pre)
, 1998
नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : गेहूं ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
दलहन का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : मध्य प्रदेश में
जौ का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : राजस्थान में