- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- स्थूल पदार्थों के गुण
कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से ट्रैक किया जा सकता है।
उत्तर : डॉप्लर प्रभाव द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2017
पाइरोमीटर को कहा जाता है
उत्तर : विकिरण तापमापी
UPPCS (Pre)
, 2016
साधारण बैरोमीटर में प्रयोग होने वाले द्रव है
उत्तर : पारा, जल, हवा,
MPPCS (Pre)
, 2016
थर्मोरेसिस्टर
उत्तर : यह इलेक्ट्रानिक थर्मामीटर की भॉति कार्य करता है।
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
पाइरेलियोमीटर किसे मापने में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : सोलर रेडिएशन
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते है
उत्तर : पराश्रव्य तरंगों का
UPPCS (Mains)
, 2013
ध्वनि तीव्रता को मापने वाला यंत्र है
उत्तर : ऑडियोमीटर
MPPCS (Pre)
, 2013
1500° सेल्सियस से अधिक ताप मापने हेतु प्रयोग किया जाता है
उत्तर : पायरोमीटर
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है
उत्तर : पोलीग्राफ
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘एनीमोमीटर’ से मापा जाता है
उत्तर : पवन वेग
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
ऐनिमोमीटर मापन यंत्र है
उत्तर : वायुवेग
UPPCS (Mains)
, 2012
सोनार प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : नौसंचालकों द्वारा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
पाइरोमीटर मापन मे प्रयुक्त होता है
उत्तर : उच्च ताप के
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2016
कार्डियोग्राम
उत्तर : हृदय गति
UPPCS (GIC)
, 2010
वह थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त है, वह है
उत्तर : पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
UPPCS (Pre)
, 2009
लक्समीटर
उत्तर : प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2008
रिक्टर पैमाने के लिए प्रयोग होता है
उत्तर : भूकम्पीय लहरों का आयाम
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जाता है
उत्तर : लैक्टोमीटर से
MPPCS (Pre)
, 2006
भूकम्प मापी यंत्र है
उत्तर : सीस्मोग्राफ
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
राडार उपयोग में आता है
उत्तर : रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है
उत्तर : भूकम्प की तीव्रता
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बैरोमीटर
उत्तर : वायुमण्डलीय दाब
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है
उत्तर : सोनार
UPPCS (Pre)
, 2002
रिक्टर पैमाना
उत्तर : भूकम्प तीव्रता मापक यंत्र
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
टैकियोमीटर
उत्तर : सर्वेक्षण उपकरण है।
UPPCS (Pre)
, 1997
स्टेथोस्कोप
उत्तर : हृदय की ध्वनि सुनने के लिए
स्फिग्नोमैनोमीटर
उत्तर : रक्त चाप मापने के लिए
कैरेटोमीटर
उत्तर : सोने की शुद्धता पता लगाने के लिए
सेल्सियस
उत्तर : ताप
किलोवाट घण्टा
उत्तर : विद्युत
आर एच गुणक
उत्तर : रक्त
ऊँचाई
उत्तर : अल्टीमीटर
प्रतिरोध
उत्तर : ओम
फैथोमीटर
उत्तर : समुद्र की गहराई
कार्ब्युरेटर
उत्तर : आंतरिक दहन इंजन
फोनोमीटर का उपयोग होता है
उत्तर : ध्वनि की तीव्रता एवं स्पंदन आवृति मापन में