सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है

उत्तर : नाभिकीय संलयन द्वारा,
UPPCS (Pre)2001
UPPCS (Pre)2006

   

भारत के कौन-सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है?

उत्तर : पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब करीब कितनी दूरी तय कर लेती है

उत्तर : 27.83 किमी./मिनट,
44th BPSC (Pre)2001

   

ज्वालामुखीय उद्गार नहीं होते हैं

उत्तर : वाल्टिक सागर में ,
IAS (Pre)2001

   

हाइट पर्वत पाये जाते हैं

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

विश्व की सबसे ऊंची चोटियां किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती है?

उत्तर : नवीन मोड़दार पर्वत ,
45th BPSC (Pre) 2001

   

फान एक स्थानीय पवन है

उत्तर : स्विटजरलैंड की ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

जोन्डा स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं

उत्तर : अर्जेंटीना,
IAS (Pre)2001

   

कोणधारी वन नहीं पाए जाते हैं

उत्तर : अमेजोनिया में,
UPPCS (Pre)2001

   

मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है

उत्तर : कनाडा,
45th BPSC (Pre) 2001

   

पश्चिमी तट पर स्थित नगरों का उत्तर से दक्षिण में क्रम इस प्रकार है

उत्तर : जंजीरा; सिन्धुदुर्ग; कन्नूर; नागरकोइल,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?

उत्तर : 36,
45th BPSC (Pre) 2001

   

असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रें से घिरा हुआ है?

उत्तर : 7,
45th BPSC (Pre) 2001

   

गुजरात की राजधानी कौन-सी है?

उत्तर : गांधीनगर,
45th BPSC (Pre) 2001

   

राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?

उत्तर : जयपुर,
45th BPSC (Pre) 2001

   

कौन धौलाधर श्रेणी क्षेत्र की प्रमुख जनजाति है?

उत्तर : गद्दी,
UP Lower Sub. (Pre)2001
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पाई जाती है?

उत्तर : कांगो घाटी,
45th BPSC (Pre) 2001

   

गोंड कहां पाए जाते हैं

उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)2001

   

स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है

उत्तर : डेनमार्क,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?

उत्तर : गंडक,
45th BPSC (Pre) 2001

   

दस डिग्री चैनल पृथक करता है

उत्तर : अंडमान को निकोबार से,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

प्रति-चक्रवाती स्थितियां शीत ऋतु में तब बनती हैं,

उत्तर : जब वायुमंडलीय दाब उच्च होता है और वायुताप निम्न होता है,
IAS (Pre)2001

   

कौन लैटेराइट के लिए सही नहीं है?

उत्तर : उनमें चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ,
UPPCS (Pre)2001

   

मृदा-अपरदन प्रक्रियाओं के सही क्रम हैं

उत्तर : आस्फाल अपरदन, परत अपरदन, रिल अपरदन, अवनालिका अपरदन,
IAS (Pre)2001

   

उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते है

उत्तर : सह्याद्रि (पश्चिमी घाट) में,
UPPCS (Pre)2001

   

शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?

उत्तर : मूंगफली,
45th BPSC (Pre) 2001

   

भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है

उत्तर : अभ्रक का,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

भाखड़ा-नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है?

उत्तर : सतलज,
45th BPSC (Pre) 2001

   

मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बांध किस नदी पर बनाए गए हैं?

उत्तर : बराकर नदी,
45th BPSC (Pre) 2001

   

भारत में बागवानी कृषि के अंतर्गत उगाई जाने वाली मुख्य शस्य है

उत्तर : चाय, रबर, नारियल, कहवा ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

क्वार्टजाइट कायांतरित होता है

उत्तर : बलुआ पत्थर से,
IAS (Pre)2001

   

चांदी का भंडार पाया जाता है

उत्तर : बेल्लारी (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)2001

   

खेतड़ी में भंडार है

उत्तर : तांबा का,
UPPCS (Pre)2001

   

तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम ढूंढे़ं

उत्तर : खेतड़ी, कोलार-कुंद्रेमुख-झरिया ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

सोनभ्रद जनपद धातुओं में से कौन-सी पाई जाती है?

उत्तर : एण्डलुसाइट, पायराइट, डोलोमाइट ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?

उत्तर : 64 और 40,000 किमी,
45th BPSC (Pre) 2001

   

छत्तीसगढ़ में कोरबा का महत्व है

उत्तर : एल्युमिनियम उद्योग के कारण,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

दो राष्ट्रीय राजमार्ग-कन्याकुमारी-श्रीनगर राजमार्ग एवं पोरबंदर सिल्चर राजमार्ग, जो राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत निर्मित हो रहे हैं, एक, दूसरे से मिलेंगे

उत्तर : झांसी में,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 से नहीं जुड़ा है?

उत्तर : भोपाल,
UPPCS (Pre)2001

   

भारत के रेल मंत्रलय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है, मध्य

उत्तर : मुंबई-अहमदाबाद के ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

Showing 8,561-8,600 of 11,781 items.